Home » सूचना » नए मतदाताओं को रजिस्टर करने के लिए अभियान जारी

नए मतदाताओं को रजिस्टर करने के लिए अभियान जारी

नए मतदाताओं के वोट बनाने के युद्ध स्तर पर अभियान जारी

विद्यालयों तथा महाविद्यालय में नए मतदाताओं के वोट बनाने के लिए फार्म 6 वितरित किए गए इसमें ए एस इंटर कॉलेज मवाना, ए एस पीजी कॉलेज मवाना में 50 , लक्ष्मी देवी डिग्री कॉलेज मवाना में 150, नवजीवन इंटर कॉलेज मवाना 100, नव जीवन डिग्री कॉलेज मवाना 100 , महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मवाना 70, कृषक इंटर कॉलेज मवाना100 व कृषक डिग्री कॉलेज मवाना में 150 फार्म 6 उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव तथा जनपद के स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ मेघराज सिंह द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा का मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के आदेशों के अनुपालन में फार्म 6 वितरित करने का सघन अभियान चलाया जिसमें लगभग 750 फार्म 6 वितरित किए गए उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने बताया की सभी ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उन्हें फॉर्म 6 के द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करना है इसके लिए आप ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं।

उक्त समस्त शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन वोट बनाने की भी जानकारी दी गई समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया की दो दिन बाद मॉनिटरिंग की जाएगी जब तक शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में फॉर्म 6 के द्वारा अंकित करना होगा भारत निर्वाचन आयोग के कार्य में शिथिलता रखने पर कार्यवाही की जाएगी समस्त मतदाता एक मजबूत लोकतंत्र का आधार होते हैं अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मताधिकार का प्रयोग करने के पूर्व मतदाता सूची में नाम होना चाहिए इस कारण कोई भी छात्र-छात्रा वोट से वंचित नहीं रहना चाहिए साथ ही जो भी शिक्षक ,शिक्षिका या छात्र-छात्रा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करेगा उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें नहीं बंद हो रही गुंडो की अवैध वसूली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News