Home » सूचना » किसानों ने 11 दिसंबर को महापंचायत सफल बनाने की रणनीति बनाई

किसानों ने 11 दिसंबर को महापंचायत सफल बनाने की रणनीति बनाई

जन समस्याओं के समाधान न होने से आक्रोशित किसानों ने 11 दिसंबर को महापंचायत सफल बनाने की रणनीति बनाई 

आपको सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 01.12.2023 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में किसानों ने अवगत कराया किस संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने चरणों पर तरीके से कई बार धरना प्रदर्शन घेराव चक्का जाम तालाबंदी ही है लेकिन अब तक शासन प्रशासन के द्वारा संबंधित जनसमस्याओं के समाधान न होने की वजह से किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया उक्त आक्रोशित किसानों ने तय किया के 11 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए संगठन के जुझारू क्रांतिकारी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो को जिम्मेदारियां सौंपी गई एक रणनीति के तहत अधिक से अधिक संख्या में किसान नौजवान मजदूर और महिलाओं को उक्त महापंचायत में लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना पर जोर दिया गया एवं मंडी से लेकर के विभिन्न स्थानों पर किसान मजदूर नौजवानों की हो रही लूट का खुलासा किया गया तत्पश्चात यह तय किया गया कि उक्त किसान महापंचायत के माध्यम से शासन प्रशासन को किसान मजदूर नौजवान अपनी ताकत को दिखाने का कार्य करेंगे और साथ ही देश एवं प्रदेश की सरकार को किसान मजदूर के हक में निर्णय लेने के लिए बाध्य करेंगे सभी देश एवं प्रदेश के किसान नौजवान क्रांतिकारी साथियों से अपील की गई है कि वह अधिक से अधिक संख्या में 11 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर उक्त महापंचायत को सफल बनाने का कार्य करें और भ्रष्टाचार अत्याचार अन्याय शोषण को जड़ से खत्म करने में अपनी समय रूपी आहुति देने का काम करें बैठक में सर्वसम्मति से 18 सूत्र ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित भेजा गया तथा स्थानीय जन समस्याओं का 31 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी एटा को भेज शासन प्रशासन से उम्मीद की गई है कि 11 दिसंबर से पूर्व उक्त मांग पत्रों में दर्शाई गई समस्याओं का समाधान करते हुए महापंचायत के बीच उपस्थित होकर किसानों के मांगपत्र पर अब तक धरातल पर की गई कृत कार्रवाई से अवगत कराने का काम करेंगे उक्त महापंचायत में उपस्थित किसानों ने आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया और सभी ने तन, मन, धन से महापंचायत को सफल बनाने की घोषणा की उक्त महापंचायत के माध्यम से ब्रज प्रदेश के निर्माण एमएसपी गारंटी कानून, एटा कासगंज रेल विस्तार, गन्ना किसानों का बकाए का भुगतान, समूल कर्ज माफ, 10 लाख तक के केसीसी कृषि से संबंधित लोन को ब्याज मुक्त देने, पीएम सम्मन निधि को 10000 रुपए प्रतिमाह करना, वृद्धा विधवा दिव्यांग पेंशन को 10000 रुपए प्रतिमाह करने एवं तहसील कोतवाली बिजली शिक्षा चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को निशुल्क और विना किसी भ्रष्टाचार के दिलाए जाने सहित महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्थानीय समस्याओं का समाधान कराने में सहयोग करें बैठक के अंत में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामनयन जी को सौंपा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह जी अरविंद शाक्य प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल वर्मा – यशवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव हाकिम सिंह वर्मा प्रधान, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, मंडल उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह – दोजीराम कुशवाह, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया युवा जिला प्रभारी दुर्वेश कुमार युवा जिलाध्यक्ष सचिन कुमार चौधरी रामपाल सिंह, सौरभ यादव, मनदीप यादव, नाथूराम आर्य, गिरीश चंद्र, सचिन कुमार रामनरेश सिंह, शिवशंकर फौजी सूरजपाल ठेकेदार, एस पी राजपूत, मोनू भाई, देवव्रत नेताजी, डॉ राजेश शाक्य, मुकेश कुमार, हरदेव सिंह वर्मा, राजू भाई, नन्नू सिंह वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें कलयुग वर्तमान में कितना बीता है आइए जानते हैं

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News