मतदाता जागरूकता स्वीप गैलरी का उद्घाटन जिला अधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान द्वारा किया गया।
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में मतदाता जागरूकता स्वीप रैली बनी आकर्षण का केंद्र
मेरठ : ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए एक स्वीप गैलरी का उद्घाटन जिला अधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के साथ उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव, नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ,प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी व प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने फीता काटकर किया I स्वीप गैलरी के अंतर्गत वॉल पेंटिंग के द्वारा मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए गमलों को चुनावी स्लोगन व पेंटिंग के द्वारा सजाया गया, दीप प्रदर्शनी में दीपों को चुनावी स्लोगन के द्वारा सजाया गया है, चुनाव से संबंधित रंगोली ,सेल्फी केंद्र बनाया गया छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन व पोस्ट का प्रदर्शन किया गया, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया , जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव ने सेल्फी केंद्र पर जाकर सेल्फी ली, उसके उपरांत जिला अधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किए,माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित किया तथा बाद में छात्राओं एवं नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह के द्वारा अंग वस्त्र, माला,बुके, कैप तथा प्रतीक चिन्ह के द्वारा जिला अधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान का स्वागत एवं सम्मान किया गया, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया की निश्चय स्वीप गैलरी एक अपने आप में आकर्षण का केंद्र है इसके लिए छात्र-छात्राओं ,शिक्षिकाओं एवं विद्यालय प्रबन्ध तंत्र और प्रधानाचार्य को शुभकामनाएं प्रदान करता हूं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि आपको अपने वोट के साथ-साथ अपने गली, मोहल्ले के लोगों को भी जागरूक करना है।
जिससे एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण हो सके जिला अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि हम 5 साल लोगों से कहते हैं कि यहां पर विकास नहीं हुआ ,यह रोड टूटी हुई है , परंतु हम मतदान के प्रति उदासीनता दिखाई देती हैं इस कारण अच्छे लोकतंत्र का निर्माण नहीं हो पाता है आपको यह सब कहने का तब अधिकार है जब आप लोकतंत्र में अपनी सहभागिता प्रस्तुत करें इस कारण आप सभी को अपने गली, मोहल्ले तथा रिश्तेदारों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करना है तथा उसके साथ-साथ केवल लगभग 60% मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग करता है अर्थात 40% मतदाता उदासीन रह जाता है उस 40% मतदाता को भी जागरूकता दिखानी होगी तभी अच्छे लोकतंत्र का निर्माण संभव है मुझे बेहद खुशी है कि आज इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने शपथ ग्रहण की है कि हम सभी मिलकर एक बड़े स्तर पर आज से ही अभियान चलाएंगे और अपने आसपास घर परिवार के प्रत्येक सदस्य का वोट बनवाएंगे
इसे भी पढ़ें आपरेशन जागृति के तहत एकबृहद कार्यक्रम का आयोजन