लाभार्थियों को ई-लाटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों का किया जायेगा वितरण-उप कृषि निदेशक।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने जनपद के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त करने हेतु बुकिंग 30 नवम्बर से प्रारम्भ है तथा दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को रात्रि 12 बजे तक बुकिंग की जा सकती है। साथ ही आपको बताते चलें कि उन्होने बुकिंग एवं चयन हेतु निर्धारित व्यवस्था के सम्बन्ध में बताया है कि कृषि यंत्र वितरण हेतु लाभार्थी चयन में पहले आया पहले पाया व्यवस्था को समाप्त करके प्राप्त बुकिंग में से ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन व्यवस्था आरम्भ है। कृषि यंत्रीकरण समस्त योजनाओं में कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन की बुकिंग प्रारम्भ हो गयी है। इच्छुक लाभार्थी/कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल पर यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले लिंक पर क्लिक कर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिये विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करने का विकल्प होगा, यदि पोर्टल पर मोबाइल नम्बर बन्द होगा तो लाभार्थी के नये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्रापत करके आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने का विकल्प दिया गया हैं लाभार्थी/कृषक द्वारा 30 नवम्बर से 14 दिसम्बर 2023 तक की अवधि में प्राप्त समस्त बुकिंग की सूची से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा। ई-लाटरी हेतु स्थल, तिथि एवं समय की जानकारी आवेदकों के मध्य उप कृषि निदेशक द्वारा स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों के द्वारा दी जायेगी।
इसे भी पढ़ें राष्ट्रीय लोक अदालत प्रचार वाहन को किया रवाना