लोग आए दिन हो रहे हैं शिकार अधिकारियों को नहीं है फ़िक्र, जनपद प्रयागराज के पी. डब्लू. डी के अधिकारियों की गैर जिम्मेदराना हरकत
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के मिर्जापुर हाईवे पचदेवरा चौराहे से 200 मी आगे क्षतिग्रस्त सड़क पर NHAI वालों ने डामर गिट्टी से पैचिंग कर दिया वह पैचिंग आए दिन बाइक सवार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है कई बाइक सवार ना समझ पाने की वजह से पीछे बैठी महिलाएं गिर जाती हैं और गंभीर चोट लग जाती है।
अभी हाल ही में कुछ दिन पहले एक बाइक सवार प्रयागराज से अपने निवास स्थान को जा रहा था उसी स्थान पर पहुंचते ही बाइक उछल गई उछलने के कारण उसकी औरत नीचे गिर गई और उसके सर में गंभीर चोट आ गई जिसको स्थानीय लोगों ने आनंन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सड़क मरम्मत का कार्य नहीं हो सका।
राहगीरो की माने तो वीरपुर से लेकर रामपुर तक कई जगह सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है की जरा सी भी सावधानी हटी तो दुर्घटना घटने का पूरा चांस रहता है जनहित में प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें आखिर कब कब्जा मुक्त होगा तालाबी नंबर का भूखंड