उपजिलाधिकारी सिराथू के यहां वाद दाखिल कर रखा था जिसमें बटवारा का आदेश पारित हो चुका था।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के करामुद्दीन गांव निवासी मुदस्सिर हुसैन पुत्र सिद्धीक अहमद बृहस्पतिवार के दिन अपने खेत के बंटवारा हेतु उपजिलाधिकारी सिराथू के यहां वाद दाखिल कर रखा था जिसमें बटवारा का आदेश पारित हो चुका था।
इस प्रकरण में हल्का लेखपाल ने भुक्तभोगी को अपने खेत के बंटवारे का आदेश मंगवाया तो भुक्त भोगी आदेश की छाया प्रति लेकर लेखपाल को देने पहुंचा तो पहले से मौजूद मुजीब अहमद पुत्र एहसान उल्लाह निवासी ग्राम कराउद्दीन भुक्तभोगी को जान से मारने की नीयत से गाली गलौज और मारपीट करने लगा भुक्तभोगी शोर मचाकर किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से जाने लगा तो भुक्तभोगी को आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि आज तो बच गया है अब किसी दिन दोबारा मिला तो तुझे जान से मार दूंगा तुझे जहां शिकायत करनी हो वहां जाकर शिकायत कर मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा भुक्तभोगी उस दिन से काफी डरा और सहमा हुआ है भुक्तभोगी ने सैनी पुलिस को लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें तीन सिपाहियों के विरुद्ध मासूम बच्चे के कुचलने को मुकदमा दर्ज