किशोरी के पिता ने सैनी थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी शुक्रवार के दिन अझुआ चूड़ी पहनने गई थी तभी लोहदा गांव निवासी विवेक सरोज पुत्र रुस्तम सरोज किशोरी को अपने साथ लेकर भाग गया किशोरी के पिता ने किशोरी की खोजबीन किया किंतु कहीं सुराग नहीं चल सका। किशोरी के पिता ने सैनी थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव से बृहस्पतिवार के दिन रात्रि के समय एक किशोरी अपने साथ ₹ 20000 नगद लेकर घर पर बिना बताए हुए कहीं चली गई है किशोरी के परिजनों ने किशोरी की खोजबीन किया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव का ही संदीप पुत्र जमुना प्रसाद सोनकर अपने घर से गायब है किशोरी के पिता को पूर्ण विश्वास हुआ कि किशोरी को गांव का संदीप ही लेकर भाग गया है किशोरी के पिता ने सैनी थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर सैनी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें मध्य प्रदेश में लाडली बहना मुख्यमंत्री बनाती नज़र आ रही है। चुनाव परिणाम लाइव