बाइक व एक स्कूटी के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, बाइक चोरी से जुड़े आरोपी व अवैध शराब के कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के थाना शंकरगढ़ की पुलिस ने आज अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग अपराध के मामले से जुड़े आरोपियो को गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार जिसमे से एक अभियुक्त शातिर वाहन चोर है वही दूसरा आरोपी अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित आरोप से जुड़े धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुये आगे की विधिक कार्यवाही को अंजाम दिया उक्त मामला-पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी व एसीपी बारा संतोष कुमार सिंह के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज रविवार को उप निरीक्षक शिवकुमार ने चोरी की दो बाइक व एक स्कूटी के साथ एक शातिर चोर को शिवराज चौराहा से गिरफ्तार किया।
उक्त शातिर चोर की पहचान दीपक सिंह पुत्र धनराज ग्राम ओबरी जनपद चित्रकूट के रूप में हुई पुलिस के मुताबिक बीते एक दिसम्बर 23 को गणेश सोनी ग्राम पटहट शंकरगढ ने तहरीर देकर बताया कि साहब मेरी बर्तन की दुकान है दीपक ने मुझसे लगभग 06 हजार रुपये की बर्तन की खरीदारी की थी पैसे उधार मागने पर उसने कहा कि मेरा पास पैसा नही है मैं स्कूटी 25000 रुपये में बेच रहा हु आप हमारी स्कूटी ले लेलो और शेष पैसा हमे देदो मै शेष पैसा दे दिया मेरे दुकान के पास मोबिल की दुकान खोले विजय से चर्चा की तो उसने बताया कि मुझे भी उसने एक मोटरसाइकिल दी है जो आज तक कागजात नही दिया और मागने पर हीलाहवाली करता है और धमकी देता है संदेह होने पर जब हमने आरटीओ ऑफिस से झाँन बीन की तो पता चला कि दोनों वाहन चोरी की है उनके तहरीर सूचना पर लगातार दबिश घेराबन्दी की गई आज एक कूटरचित कागजात व वाहन के साथ पकड़ लिया गया।इसी क्रम में आज ही थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी नारीबारी अनुराग कुमार ने मुखबीर की खास सूचना पर ग्राम फुलतारा में दबिश घेराबन्दी की और मौके से 15 लीटर अवैध शराब के साथ बाल बालगोविंद पुत्र मुन्नीलाल ग्राम जरखोरी थाना शंकरगढ को पकड़ने में सफल हुए।
इसे भी पढ़ें युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप