Home » क्राइम » देशी शराब की दुकान में सरकारी नियमो की उड़ रही धज्जियां

देशी शराब की दुकान में सरकारी नियमो की उड़ रही धज्जियां

शराब ठेकेदार के पास समय का कोई पाबंद नही सारा दिन बिकता है देशी शराब आखिरकार किस माफिया के दम पर बिक रही है

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेवा गांव में देशी शराब की दुकान सरकारी नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है और आबकारी विभाग को ठेंगा दिखाया जा रहा है।बेखौफ बेच रहा देशी शराब ठेकेदार समय का कोई पाबंद नही सारा दिन बिकता है देशी शराब आखिरकार किस माफिया के दम पर बिक रही है और नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है और आबकरी विभाग के अधिकारी कहा सोए हुए है जहा योगी सरकार नियमो में रह कर कार्य करने को कहती है वही देशी शराब का विक्रेता मनमानी तरीके से बेच रहा है और माननीय योगी सरकार के नियमो को दिखा रहा ठेंगा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देसी शराब का ठेका कान न खुलने का कोई टाइम है ना बंद होने का कोई समय है जबकि आपकारी विभाग द्वारा समय का दिशा निर्देश सभी शराब व्यवसाईयों के पास है फिर भी टेवा में शराब व्यवसाय के पास कोई समय का पाबंद नहीं है इस पर ना तो कोई अधिकारी गौर कर रहे हैं ना किसी नेता के पास इतना समय है कि वह इस शराब व्यवसाय के ऊपर कोई कार्रवाई कर सके।

इसे भी पढ़ें बाइक व स्कूटी के साथ शातिर चोरको किया गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News