Home » दुर्घटना » सड़क पर भरा पानी राहगीरों को दिक्कत

सड़क पर भरा पानी राहगीरों को दिक्कत

जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़कों में पानी भरा रहता है आए दिन सड़क पर गिर कर लोग चोटिल होते हैं 

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के पहड़िया गांव में सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को आने जाने मे भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़कों में पानी भरा रहता है आए दिन सड़क पर गिर कर लोग चोटिल हो रहे हैं बार-बार ग्रामीण ग्राम प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय तक सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की आवाज सुनने वाला शायद योगी सरकार में कोई नहीं है इलाके के सांसद और विधायक भी जन समस्याओं को दूर करने के लिए बड़ी- बड़ी बात तो करते हैं लेकिन हकीकत में जन समस्याएं दूर नहीं कर पा रहे हैं चुनाव होने के बाद नेता या तो अधिकारी के आगे पीछे टहलते देखे जाते हैं या फिर इलाके से गायब हो जाते हैं जिससे आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पता है आने वाले लोकसभा चुनाव में इलाके के लोग सांसद प्रत्याशियों को करारा जवाब देने को तैयार दिखाई पड़ रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय हल्की बारिश में सड़क में पानी भर जाने से आने जाने में अधिक दिक्कत होती है योगी सरकार की योजना को ग्राम प्रधान चौपट कर रहे है जिससे ग्रामीणों के बीच जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है सड़क में पानी भरे रास्ते से प्रतिदिन स्कूली बच्चों को स्कूल आना जाना पड़ता है स्कूली बच्चे मुसीबत से स्कूल पहुंच पाते हैं बीमार बुजुर्ग भी अस्पताल और बाजार इसी रास्ते से जाते हैं लेकिन उसके बाद भी ग्राम पंचायत से लेकर विकासखंड कार्यालय तक सड़क बनाने का प्रयास नहीं हो सका है इलाके के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए जल भराव वाली सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News