दो अध्यापकों के भरोसे चल रहा विद्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी चुप्पी साधे मौन, जनपद में अध्यापकों की कमी उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक पिंजरी चल रहा है
उत्तर प्रदेश कौशांबी सिराथू तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक पिंजरी गांव में पठन पाठन का कार्य बहुत अचछे से बच्चों को अध्यापक शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं और बच्चों की संख्या काफी तादाद में देखने को मिला। लेकिन लग रहा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी की लाचारी है कि विद्यालय में दो अध्यापक है उसमें भी एक बीमार है।अब एक अध्यापक से तीन कक्षाएं कैसे चल सकती है। जबकि चायल तहसील क्षेत्र के विद्यालयो में कक्षाओं से अधिक अध्यापक है।
आपको बताते चलें यदि बेसिक शिक्षा अधिकारी गौर करें तो जिन विद्यालयों में अध्यापको की संख्या काफी हो,उस विद्यालय से अध्यापक का तबादला कर सिराथू तहसील क्षेत्र के विद्यालय के कमियों को पूरा किया जा सकता है सरकारी विद्यालय में गरीबों के बच्चों से उच्च अधिकारियों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है उनके भविष्य को अंधकार की ओर ले जाया जा रहा है यह है कौशांबी जनपद की सत्यता अधिकारी केवल अपना कोरम पूरा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें एक को खड़े होकर करवा रहा कब्जा दूसरे को किया बेदखल