Download Our App

Follow us

Home » कृषि » जिनके पास एक विश्वा जमीन नहीं, उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि

जिनके पास एक विश्वा जमीन नहीं, उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि

जिनके पास एक विश्वा जमीन नहीं है उनके खातों में पैसा जा रहा है। कोरम पूरा करने के बाद भी जिला कृषि अधिकारी नहीं भेज सके गरीबों का पीएम किसान सम्मान निधि

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में पीएम किसान सम्मन निधि के लिए हाहाकार मची हुई गरीब 3 साल से परेशान है कृषि जिला अधिकारी को तनिक भी तरस नहीं आ रही है इस तरह की ठंडी कड़कती हुई ठंड में गरीब बेचारे फटे पुराने कपड़ों पहनकर आते हैं और अधिकारियों से मुलाकात भी नहीं होती है और जो कर्मचारी यहां बैठे हुए हैं हड़का कर भगा देते रहते भाग जाओ यहां से तहसील जाओ बेचारे तहसील जाते हैं यह स्थिति है हमारे जनपद कौशांबी की और जिसके पास सारे डॉक्यूमेंट हैं और जिला कृषि अधिकारी को रिसीव भी कर चुके हैं वह 3 साल से बेचारे परेशान है जिनके पास एक विश्वा जमीन नहीं है खतौनी भी नहीं उनके खातों में पैसा जा रहा है।

जिला कृषि अधिकारी पहले अपने जिले के सारे खातों को चेक करें कि इनमें खतौनी लगी है किन खातो में खतौनी नहीं लगी तो सारा पोल इन अधिकारियों की खुल सकती है ताजा मामला शिवलाल पुत्र भगवत प्रसाद गांव निवासी शमशाबाद ने लेखपाल से सत्यापित कराकर और तहसील से खतौनी निकाल कर खतौनी पर मोहर लगाकर आधार कार्ड और पासबुक सहित ऑनलाइन कराकर कई बार जिला कृषि कार्यालय में जमा किया लेकिन आज तक इस गरीब के खाते में पैसा नहीं जा सका वही देखा जाए नजरिया डाला जाए तो जनपद कौशांबी में जिनके एक भी खतौनी नहीं है उन खाता धारकों के खाते में पैसा धड़ल्ले से जा रहा है और अधिकारी उनसे निकलवा कर पैसा बंदर बांट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें दो अध्यापकों के भरोसे विद्यालय, अधिकारी मौन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैथरा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार घटना