नायब तहसीलदार ने पूछा- खाद की ज्यादा राशि तो नहीं लेते कर्मचारी, किसानों ने कहा- नहीं
नायब तहसीलदार टहरौली रोशनी सोलंकी ने खाद लेने आए किसानों से चर्चाकर उनसे समस्याएं पूछी। किसानों से पूछा खाद की बोरी में कितनी खाद भरी होती है। संस्था के कर्मचारी ज्यादा राशि तो नहीं लेते हैं। किसानों ने कहा शासकीय मूल्य पर ही खाद दिया जा रहा है
उन्होंने संस्था प्रबंधक से खाद भंडारण व उठान की जांच कर खाद भंडारण को लेकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए
संवाददाता अनिल कुशवाहा
ये भी पढ़ें सरकारी बस स्टैंड में डेली लगती है अंडे की दुकान
Post Views: 199