मलिक को बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा, वफादारी कोई इन कुत्तों से सीखे
अपने मालिक की जान बचाने के लिए सर्प से लड़ना शुरू किया अब इस दुनिया में कुत्ता भी नहीं है और सर्प भी नहीं है।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र नैनी में मलिक को बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा जबकि लोग अपनी जान बचाना चाहते हैं लेकिन यहां मालिक की जान बचाने के लिए वफादार कुत्ते ने अपनी जान गंवा दिया मुकेश शुक्ला का पालतू कुत्ता है रात में लगभग 1:00 बजे मुकेश शुक्ला गहरी नींद में सो रहे थे तभी अचानक उनके बेड के पास एक काला नाग आया यह पालतू कुत्ता उस नाग से अपने मालिक की जान बचाने के लिए लड़ना शुरू कर दिया अंत में वफादार कुत्ता भी इस दुनिया में नहीं रहा और सर्प भी इस दुनिया में नहीं है।
आपको बताते चले यह मामला औद्योगिक क्षेत्र नैनी का है जहां पर एक सर्प और कुत्ते की लड़ाई में दोनों को अपनी जान गंवानी पड़ी कुत्ते के मालिक बातचीत में बताएं कि यह मेरा बहुत ही वफादार कुत्ता था और रात में इसको खुला छोड़ देते हैं और यह अपनी पूरी वफादारी से रात्रि में चौकीदारी करता है बीती रात भी इसने अपनी वफादारी की मिसाल पेश की जिसमें अपने मालिक की जान बचाने के चक्कर में अपनी खुद की जान गंवा बैठा।
इसे भी पढ़ें भारत सरकार द्वारा सात राज्यों में गजराज सुरक्षा अभियान