Home » खास खबर » मुंह होगा मीठा,5 तारीख़ से बटेगा राशन

मुंह होगा मीठा,5 तारीख़ से बटेगा राशन

राशन कॉर्ड धारकों का मुंह होगा मीठा,5 तारीख़ से बटेगा राशन

भदोही। जितेंद्र पांडेय

प्रदेश के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह दिसंबर 2023 में निशुल्क गेहूं चावल के साथ-साथ अंत्योदय कार्ड को त्रैमासिक चीनी का होगा वितरण। खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश ने जारी किया आदेश पूरे, प्रदेश में 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2023 तक राशन वितरण होगा।

पत्र में खाद्य आयुक्त ने राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पात्र गृहस्थी कार्ड के लिए 3 किलो चावल 2 किलो गेहूं निःशुल्क और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए प्रत्येक कार्ड पर 21 किलो चावल एवं 14 किलो गेहूं के साथ अक्टूबर नवंबर दिसंबर महीने की 3 किलो चीनी भी मिलेगी। चीनी का निर्धारित मूल्य 18 रुपए प्रति किलो की दर से उचित दर विक्रेता को देय होगा। खाद्य आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए यह भी सुनिश्चित करने को कहा है की राशन वितरण में नियमों की अनदेखी न हो, घटतौली ना हो और ग्राहकों की सुविधा का ध्यान उचित दर विक्रेताओं के द्वारा रखा जाए ।राशन वितरण का प्रथम दिवस 5 दिसंबर मगंलवार से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर 2023 तक अनवरत सुबह 6:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक होता रहेगा ,इस दौरान उचित दर की दुकानों पर नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में राशन कार्डधारकों में राशन का वितरण कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कार्डधारक संबंधित पूर्ति निरीक्षक को अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और मशीन से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए कोटेदार अपने क्षेत्रीय इंजीनियरों को इसकी सूचना देकर मशीन को सही करवाएंगे । इस दौरान ऑनलाइन राशन वितरण की मॉनिटरिंग जिला एवं प्रदेश स्तर पर लगातार होती रहेगी।

ये भी पढ़ें मालिक को बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News