दिव्यांश पांडेय ने गांव का नाम किया रोशन, सहायक अभियोजन अधिकारी (विहार कैडर) के पद पर हुआ चयन, ग्रामीण व वकीलों ने बधाई देकर किया सम्मान
जिला संवाददाता अमित चौहान
एटा। एटा जनपद की तहसील अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विल्सड़ (अलीगंज) निवासी रामवीर पांडेय एडवोकेट के युवा पुत्र दिव्यांश पांडेय ने जनपद में अपने गांव का नाम रोशन किया है। दिव्यांश पांडेय का चयन सहायक अभियोजन अधिकारी (विहार कैडर)के पद पर हुआ है। जिससे गांव में ही नहीं अपितु क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। दिव्यांश पांडेय बचपन से ही लग्नशील एवं कुशाग्र बुद्धि के रहे। दिव्यांश ने इंटरमीडिएट की परीक्षा कानपुर से पास की। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस से बी एस सी (मैथ) से परीक्षा उत्तीर्ण कर दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस ला सेंटर से एल एल बी एवं एल एल एम की परीक्षा पूर्ण की। दिव्यांश पांडेय की कर्मठता एवं लग्नशील से उनका चयन सहायक अभियोजन अधिकारी (विहार कैडर) के पद पर हो गया। दिव्यांश पांडेय के चयन की खबर सुनकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। संपूर्ण ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों तथा वकीलों ने उनके गांव विल्सड़(अलीगंज) पहुंचकर उन्हें बधाई देकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें जन समस्याओं के समाधान हेतु किसान महापंचायत