आज The Creater Story में बात प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और बड़े से बड़े नेताओं से बात करने वाले बुंदेलखंड के जाने माने यूट्यूबर Jayhind Babu के बारे में वह यूट्यूब से कितना पैसा कमाते है इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमाते है वह कैसे फेमस हुए कब यूट्यूब पर आए। तो चलो शुरू करे।
दो साल पहले 5 जून 2021 को जयहिंद ने Jayhind Babu नाम से यूट्यूब पर चैनल बनाया और कॉमेडी वीडियो बनाने लगे लगातार 2 साल तक प्रयास करने पर सफलता नहीं मिली फिर शरीर में बदलाव किया और नए अंदाज से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू किया देखते ही देखते कुछ ही दिनों में लाखो में व्यू और फॉलोअर और यूट्यूब पर सब्सक्राइबर आने लगे । एक बात तो है सोशल मीडिया पर तब ही सफलता मिलेगी जब कुछ अलग करोगे मतलब यूनिक कॉन्टेंट अपलोड करोगे।
अब जान लेते है उनके सब्सक्राइबर और फॉलोअर के बारे में जयहिंद बाबू के यूट्यूब चैनल पर 2 लाख 46 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और उनके इस यूट्यूब चैनल पर 271 वीडियो अभी मौजूद है।
अब बात करते उनके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की इंटाग्राम की बात करे तो उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 88 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर है।
यह थी उनके तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जानकारी अब बात करते हैं की वह यूट्यूब से कितना पैसा कमाते है। Social Blad एक Website है उसके अनुसार jayhind Babu का जो Official यूट्यूब चैनल है उस यूट्यूब चैनल से वह लगभग 2 हजार डॉलर से लेकर 33 हजार डॉलर तक कमा सकते है रूपयो में अगर वात करे तो मोटा मोटी 1.5 लाख रुपए से लेकर 20 25 करोड़ रुपए तक हर महीने वह कमा सकते है। इस वेबसाइट के हिसाब से Social Blad जो वेबसाइट है इस के अनुसार वह हर महीने कमा सकते है। यह कुछ जानकारी थी Jayhind Babu के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के बारे में।
इसे भी पढ़ें झांसी के रास्ते की 18 ट्रेनें हुई कैंसिल, 5 के बदले रास्ते।