झांसी से दतिया तक तीसरी रेल लाइन डालने के लिए यार्ड रिमाडलिंग का काम शुरू होने से कई ट्रेनों को निरस्त करने का रेल विभाग द्वारा फैसला लिया गया है। इससे कानपुर सेंट्रल से होकर चलने वाली लगभग 18 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और लगभग पांच ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी। सभी यात्रियों को सफर से पहले टिकट बुक करने को लेकर खास ख्याल रखना होगा।
सूबेदारगंज से सिकंदराबाद वाया कानपुर सेंट्रल होकर 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन सात फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 04121 सूबेदारगंज से 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक हर गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे चलेगी। शाम 6:05 बजे कानपुर सेंट्रल शाम 7:18 बजे पुखरायां होते हुए शुक्रवार रात आठ बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04122 सिकंदराबाद से सुबह साढ़े चार बजे हर शनिवार को 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक चलेगी। रविवार सुबह 5:13 बजे पुखरायां और सुबह सवा 7 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। रविवार सुबह 10 बजे यह ट्रेन सूबेदारगंज पहुंचेगी।
एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि इन ट्रेनों में चार सामान्य, आठ स्लीपर, सात एसी थर्ड, एक एसी सेकेंड कोच होंगे। वहीं ट्रेनों के सही समय पर संचालन के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों को कोई भी समस्या न हो, इस पर खास ख्याल दिया जा रहा है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त –
• ट्रेन नंबर 01813/01814 झांसी-कानपुर पैसेंजर 17 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद–डिब्रूगढ़ 15 दिसंबर,
• ट्रेन नंबर 09466 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद 18 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 11109/11110 झांसी – लखनऊ इंटरसिटी 15 से 17 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 01823/01824 झांसी – लखनऊ 15 से 17 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 12183 भोपाल–प्रतापगढ़ 15 से 17 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 12184 प्रतापगढ़–भोपाल 16 से 18 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 12593 लखनऊ–भोपाल गरीबरथ 16 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 12594 भोपाल–लखनऊ गरीबरथ 17 दिसंबर को नहीं चलेगी।
• ट्रेन नंबर 22121 एलटीटी-लखनऊ 16 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 22122 लखनऊ-एलटीटी 17 दिसंबर को नहीं चलेगी।
• ट्रेन नंबर 02575 हैदराबाद–गोरखपुर 15 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर–हैदराबाद एक्सप्रेस 17 दिसंबर को नहीं चलेगी।
• ट्रेन नंबर 05303 गोरखपुर–महबूबनगर 16 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नंबर 05304 महबूबनगर–गोरखपुर एक्सप्रेस 18 दिसंबर को नहीं चलेगी।
बदले रास्ते से चलेंगी यह ट्रेनें –
• ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर –झाँसी–कानपुर ग्वालियर–भिंड–इटावा कानपुर के रास्ते 12, 13, 15 और 17 दिसंबर को चलेगी ।
• ट्रेन नंबर 11124 बरौनी–ग्वालियर कानपुर- झांसी–ग्वालियर की जगह कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते 10, 11, 13, 14, 16 दिसंबर को चलेगी।
• ट्रेन नंबर 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस बीना-गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर के रासते 16 दिसंबर को चलेगी।
• ट्रेन नंबर 09189 मुंबई सेन्ट्रल –कटिहार एक्सप्रेस ललितपुर-खजुराहो-महोबा-बांदा-भीमसेन-कानपुर होकर 16 दिसंबर को चलेगी। और इसी रास्ते 15102 एलटीटी –छपरा 14 दिसंबर को चलेगी।
ये भी पढ़ें बेकाबू कार, दीवार तोड़ घर में घुसी