Home » खास खबर » रोजगार सेवकों का हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू

रोजगार सेवकों का हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू

रोजगार सेवकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू, मानदेय भुगतान न होने पे रोल की नवसृजित व्यवस्था के विरोध आइडी पासवर्ड जारी न किए जाने एवं मिशन अन्त्योदय सर्वे का भुगतान न किए जाने से नाराज

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में ग्राम रोजगार सेवकों का बीडीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू

जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे बीडीओ कौड़िहार के खिलाफ अनिश्चित कालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड कौड़िहार मुख्यालय पर कौड़िहार व श्रृंगवेरपुधाम के ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा।

जिसमे प्रमुख रूप से मानदेय भुगतान न होने पे रोल की नवसृजित व्यवस्था के विरोध आइडी पासवर्ड जारी न किए जाने मिशन अन्त्योदय सर्वे का भुगतान न किए जाने व अन्य समस्याओं के न दूर किए जाने से नाराज होकर ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार के खिलाफ 4 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है जो आज दूसरे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष कौड़िहार सुनील सिंह महामंत्री सत्यम गुप्ता श्रृंगवेरपुधाम ब्लाक अध्यक्ष शिवाशंकर प्रजापति मो. अख्तियार अहमद राकेश पटेल उमेश गुप्ता महावीर सरोज सुनीता मौर्य सीमा पाल राकेश यादव राजेश कुमार अमर सिंह शिवांशु पाठक रामबाबू मौर्य जवाहर सरोज कृष्ण कुमार पवन मिश्र बलवन्त पटेल मासूक अहमद अशोक मिश्र विद्याधर पाण्डेय ओमप्रकाश पाल संदीप निर्मल योगेश कुमार गीता देवी सहित अन्य ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें महिला की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या पति फरार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS