Home » क्राइम » लेखपाल की मनमानी के चलते, गरीब इनके शिकार

लेखपाल की मनमानी के चलते, गरीब इनके शिकार

पूर्व में भी लेखपाल महोदय द्वारा भूमिधरी जमीन को आबादी बताकर उस पर पानी की टंकी का निर्माण करवा रहे थे

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील अंतर्गत ग्रामसभा फूलपुर उर्फ जगापुर के भीटी पट्टी रजई का पूरा मामला है जहा छोटेलाल पुत्र स्व0 रामानन्द यादव द्वारा तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन की नाप करवाना चाहते थे लेखपाल महोदय द्वारा मौके पर आकर मौका मुआयना किए और भूमिधरी जमीन के बजाय लेखपाल महोदय द्वारा आबादी की जमीन नापने के लिए आए थे जिसमें तीन चार बार लेखपाल महोदय डेट पर डेट देते रहे आज मौके पर आकर लेखपाल महोदय आबादी की जमीन नापने लगे थे राजनारायण यादव पुत्र स्व0 बसंतलाल यादव द्वारा लेखपाल महोदय से यह कहा गया कि जो भी नाप आप कर रहे हैं इसको लिखित में देना है इतना सुनते ही लेखपाल विपिन भट्ट मौके से गाड़ी अपनी लेकर रफू चक्कर हो गए।

लेखपाल महोदय पैसे के लालच में आबादी की जमीन नापने जा रहे थे पूर्व में भी लेखपाल महोदय द्वारा भूमिधरी जमीन को आबादी बताकर उस पर पानी की टंकी का निर्माण करवा रहे थे भुक्तभोगी द्वारा लेखपाल विपिन भट्ट से बोले कि महोदय यह मेरी भूमिधरी जमीन है लेखपाल महोदय द्वारा नाप कर भुक्त भोगी को बताया गया कि यह जमीन आबादी की है और यहां टंकी बनेगी भुक्त भोगी द्वारा एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र देकर पुनः दूसरे लेखपाल से पैमाइश करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया लेखपाल की दूसरी टीम आकर मौके पर नाप की और भुक्त भोगी की भूमि धरी जमीन थी जिस पर टंकी का निर्माण करवा रहे थे लेखपाल महोदय विपिन भट्ट गरीब की जमीन पर पानी की टंकी का निर्माण करवा रहे थे।

पको बताते चले लेखपाल महोदय पैसों के लालच में गरीबों का आशियाना उजड़ने पर लगे हुए हैं जबकि सरकार द्वारा हर महीने इनको तनख्वाह मिलती है उस तनख्वाह में इनका पेट नहीं भरता और लेखपाल विपिन भट्ट पूरे महीने का अपना खर्च घुस के पैसे से चलते हैं ऐसे घूसखोर लेखपालों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें ₹25000 के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News