एटा : जनपद के जी आई सी कॉलेज मे लगे हुए पुस्तक मेले मे आज महिला मतदाता जागरूप कार्यक्रम के तहत मेले में उपस्थित जन समूह को मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई एवं समस्त मतदाताओ को ए.डी.एम अलोक कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकार विक्रांत द्विवेदी, शहर कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर एवं जनपदीय स्वीप आईकॉन राजकुमारी सीमा बार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण कराई,इस मौके पर एडीएम आलोक कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष रूप से महिलाओं को अपने मताधिकार के प्रति सजक रहने की आवश्यकता है मताधिकार आपका मौलिक अधिकार है, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि नारी शक्ति को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है विशेष तौर पर ग्रहणियां अपने मताधिकार की ताकत को समझें,सनद रहे इस वार की मतदाता जागरूकता अभियान की स्वीप आईकॉन राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय ने महिलाओं को जागरूक करने में विशेष योगदान किया है,वें न केवल सार्वजनिक कार्यक्रमों में महिलाओं को संबोधित करती हैं वल्कि व्यक्तिगत तौर पर होने वाले कार्यक्रमों में भी महिलाओं को जागरूक करतीं है, राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय जनपदीय स्वीप आइकॉन के साथ-साथ अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर की नगर अध्यक्ष और एक सामाजिक क्लब लायंस क्लब की प्रेसिडेंट भी है,वे अपने सभी संगठनों में मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने मे निरंतर गति जारी रखे हुए हैं,आज के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सह स्वीप आईकॉन अंजली गुप्ता व् आरती शर्मा के साथ-साथ समस्त स्वीप टीम उपस्थित रही।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें श्रीराम कथा कलश यात्रा शामिल हुई विधायक आराधना मिश्रा