Home » क्राइम » नगर की समस्याओं को लेकर थाना समाधान दिवस पर पहुंचे

नगर की समस्याओं को लेकर थाना समाधान दिवस पर पहुंचे

संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी नगर की समस्याओं को लेकर थाना समाधान दिवस पर पहुंचे जहां उन्होंने 9 सूत्री है मांग पत्र सौंपा 

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी UP मवाना मेरठ

मवाना– थाना दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ को सम्बोधित 9 सूत्रीय समस्याओं से सम्बन्धित एक पत्र देने संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना का एक प्रतिनिधिमंडल मवाना थाने पहुंचा समस्याओं को सुनने के लिए कोई भी बड़ा अधिकारी मौजूद नही था लगभग 25 मिनट इंतजार करने पर इंस्पैक्टर क्राइम आये और पत्र पढ़ा और बोले चलो दिखवाते है जब रिसीविंग मांगी तो उन्होने पीली पर्ची कटवाने को कहा उसमें विषय में बाजार में गश्त कराने के सम्बन्ध में लिखा जबकि व्यापारियों के कहा कि चोरी के खुलासे के सम्बन्ध में लिखो जिस पर उन्होने मना कर दिया तभी इंस्पैक्टर क्राइम ने कहा कि आप अपनी दुकानों के आगे बल्ब तो लगवा नही सकते इस व्यापारी भड़क गये उन्होने कहा कि जब भी हम थाना दिवस पर आते है तो यही बात कह जाती है जबकि मवाना थाने से कभी भी व्यापारियों को बुलाकर समस्याओं पर चर्चा करने से आप कतराते है मवाना नगर के समाजसेवियों एवं व्यापारियों के सहयोग से कैमरे, साउण्ड, एल ई डी स्क्रीन, डीवीआर सभी थाना प्रभारी के कक्ष में लगें थे सब गायब हो गये और पेन्ट व्यापारी गुड मंडी 37 हजार की ठगी में पुलिस द्वारा व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज नही की जा रही है व्यापारी चक्कर काट कर परेशान हो गया है ऐसे में पुलिस कार्यवाही करेगी कैसे विश्वास करें।

1. माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा बाजारों में गश्त करने के आदेश है परन्तु नगर की पुलिस रात्रि में बाजारों मे आते है जबकि अगर बाजार की समस्याओं की जानकारी अगर करनी है तो गश्त दोपहर की होनी चाहियें।

2. जब कभी भी किसी फोरम पर जाम की चर्चा होती है तो पुलिस दुकानों के आगे खड़े वाहनों का चालान करती है परन्तु ई-रिक्शाओं, थ्री व्हीलरों, बसों द्वारा जगह-जगह रोककर सवारी चढ़ाने या उतारने पर कोई कार्यवाही नही करती।

3. मवाना शुगर मील में आने वाले गन्नों के ओवरलोड ट्रकों पर सड़को पर जाम या मील के आगे सड़क पर खड़े रहने पर कोई कार्यवाही नही करती।

4. दिनंाक 13.11.2023 को गुड मंडी में पेन्ट व्यापारी अंकित पुत्र धनश्याम की गणपति पेन्टस की 37 हजार रूपये कीमत की पेन्ट की 6 बाल्टी को धोखा देकर फर्जीवाडा करा जिसमें पुलिस ने कोई कार्यवाही तो क्या पीडित की रिपोर्ट भी दर्ज नही की।

5. ऐसी ही एक घटना मार्च में नगर के मौहल्ला मुन्नालाल के व्यापारी कुमार इलैक्ट्रोनिक्स से एक ए.सी. की धोखाधडी हुर्ह जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई।

6 2.9.2022 में हस्तिनापुर रोड़ पर एक किराना की दुकान एवं मैडीकल स्टोर में चोरी हुई जिसका अभी तक कोई सुराग नही लगा है जबकि चोर कैमरे में कैद हो गये थे।

7. दिनांक 9.11.2022 को लक्ष्मी देवी आर्य डिग्री कॉलिज मवाना के बाहर बनी दुकानों में कुम्बल करके चोरी हुई।

8. मेरठ रोड़ स्थित जब इंटर कॉलिज, डिग्री कॉलिजों की छुटटी होती है तो कुछ असामाजिक तत्व बुलेट मोटर साईकिल

पर पटाखे छोड़तेे हुए जाते है और छेड़खानी करते है छुटटी के समय गश्त कराने की कृपा करें।

9. मवाना से हस्तिनापुर जाने वाले थ्री व्हीलर हमेशा सवारी के इंतजार में सुभाष चौक पर सुभाष बुक डिपो, मित्तल किराना स्टोर, डॉ अभिषेक जैन की दुकानों के आगे काफी देर खड़े रहते है और व्यापारी के कहने पर आगे नही करते और कुछ थ्री व्हीलर चालक तो तू-तू मैं पर उतर आते है और कभी-कभी जाम का कारण भी बन जाते है।

मिलने वालो में शैवाल दुबलिश, नदीम, राजबीर चौधरी, मांगेराम मित्तल, सोनू सूर्या, गौरव रस्तौगी, पीड़ित पेन्ट व्यापारी अंकित गुप्ता आदि थे।

इसे भी पढ़ें अद्भुत बच्चे का जन्म सभी डॉक्टर देख हैरान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News