मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के चक्कर में विधवा ने रचाई शादी
संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा
पति की मौत के बाद विधवा पेंशन ले रही चार बच्चों की मां ने अनुदान का लाभ लेने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में देवर के साथ शादी रचा ली। शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया तो ब्लॉक कर्मचारी परेशान हो गए हैं।
एडीओ समाज कल्याण ने मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है।
शिवगढ़ विकास खंड के सराय जमुनी गांव निवासिनी रेखा देवी के चार बच्चे हैं। मार्च 2022 में उसके पति संतोष कुमार की मौत हो गई थी। इसके बाद वह विधवा पेंशन भी लेने लगी। आरोप है कि 17 फरवरी 2023 को ब्लॉक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपने देवर संजय कुमार के साथ सात फेरे लिए। शादी समारोह में उसे अनुदान की राशि और विदाई के समय दस हजार रुपये का सामान भी मिला।
गांव के ही राज मंगल एसडीएम से इस मामले की शिकायत करते हुए बताया कि महिला ने देवर से शादी कर अनुदान राशि के साथ सामान लिया था। इसके बाद भी वह विधवा पेंशन का लाभ ले रही है।
एडीओ समाज कल्याण कृष्णमूर्ति ने बताया कि विधवा की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हो सकती है, उसके चाहे जितने बच्चे हो। जहां तक की विधवा पेंशन लेने की बात है, मेरी जानकारी में नहीं है, जल्द ही जांच कराकर पेंशन के रकम की रिकवरी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें झोलाछाप डॉक्टरों के पास है हर बीमारी का इलाज