Download Our App

Follow us

Home » धर्म » दहेज मुक्त शादी करके समाज को दिया एक नया संदेश

दहेज मुक्त शादी करके समाज को दिया एक नया संदेश

दहेज मुक्त शादी करके समाज को दिया एक नया संदेश – संत रामपाल जी महाराज

आज दिनांक 10/दिसंबर/2023 को जिला चित्रकूट में संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा एल0ई0डी0 टीवी के माध्यम से सतसंग का आयोजन किया गया चित्रकूट जिले के कर्वी कस्बे में दिन रविवार स्थान मिलन पैलेस कालूपुर कर्वी में रामपाल जी महाराज के अनुयाईयो के द्वारा समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी, नशाखोरी, व्यभिचार, भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार, जुआ, दहेजमुक्त जातिपात, भेदभाव, चोरी करना इत्यादि कुरीतियों मानव समाज में व्याप्त है इन कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आम जनमानस को जागरूक करना, भक्तो से बात-चीत करने पर पता चला कि इन सब कुरीतियों पाखण्डवाद व बुराइयों से छुटकारा केवल सतभक्ति से ही पाया जा सकता है सतभक्ति केवल संत रामपाल महाराज जी के द्वारा ही प्राप्त है, जो समाज को एक नई दिशा देने के लिए संघर्षरत है जिनकी शरण में जाने से लाखो लोग इन सब बुराइयों को छोड़कर चुके है और सुखमय जीवन यापन कर रहे है। सत्संग के बाद तीन जोड़ो की रमैनी दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया गया जिसमे ना ही कोई डीजे न बाराती और न कोई रस्मो रिवाज बहुत ही सीधे-साधे तरीके से विवाह करवाया गया और आध्यात्मिक पुस्तकों की स्टाल लगाई गई। सत्संग के बाद सभी को चाय और बिस्किट का प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके में जिला संयोजक दिलीप दास, रमाशंकर दास, प्रमोद दास, प्रेमचंद दास, रमेश दास, सत्यम दास, अभिमन्यु दास, आदि सेवादार व सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें शराब माफियाओं के काले कारनामों पर कार्यवाही

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News