Home » राशिफल » 11 दिसंबर का राशिफल क्या कहता है आपका भाग्य

11 दिसंबर का राशिफल क्या कहता है आपका भाग्य

आज 11 दिसंबर का राशिफल क्या कहता है आपका भाग्य आपका स्वास्थ्य थोड़े पाल के लिए बिगड़ जाता है थोड़े पाल के लिए सही रहता है मन घबराता है हर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा लेकिन आपकी बीवी आपसे बहुत ही झगड़ती है मन साफ और शांत बना रहेगा हर कार्य में वृद्धि होगी।।

 नरेंद्र कुमार

मेष राशि :-धीरे-धीरे चिंता होगी एक कॉन्फिडेस मैं आएंगे नकारात्मकता आपके साथ बनी रहेगी प्रेम संतान अच्छा हैसरकारी तंत्र अच्छा है लेकिन व्यापार भी सही है तन मन और दिल सही नहीं है काली वस्तु का दान करें।

वृषभ राशि:-आय बढ़ेगी पुराने आय बढ़ेगी नया कार्य ही मिलेगा पुराने आय का पैसा आता रहेगा व्यापार अच्छा चलेगा तन मन अच्छा रहेगा हरि वस्तु को पास में रखें।

मिथुन राशि:-आप राजनीति में कदम रखेंगे पुराने कार्य सफल होंगे संतान सुख मिलेगा भूमि लाभ होगा वाहन से दूर रहें दूसरों की सहायता करें।

कर्क राशि:-भाग्य के भरोसे कुछ काम बनेंगे पुराने काम पूरे होंगे स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी आ सकती है प्रेम संतान सुख मिलेगा व्यापार में थोड़ी हानि हो सकती है।

कन्या राशि :-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा प्रेम प्रेमिका से मिलजुल होगा मतभेद की संभावना होगी परिवार से अच्छे संबंध रहेंगे।

तुला राशि:-दुश्मन मित्र बनने की कोशिश करेंगे रुका हुआ कार्य पूरा होगा हर कार्य मैं सफलता मिलेगी संतान सुख मिलेगा भूमि लाभ हुआ।

वृश्चिक राशि:-पुराना व्यापार चल पड़ेगा परिवार में मतभेद रहेगा पुराने दोस्त मिल जाएंगे नया कार्य मिलेगा संतान सुख मिलेगा। हर प्रतियोगिता में सफलता प्राप्ति होगी व्यापार में वृद्धि होगी आपकी शादी भी हो जाएगी हर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा आपका प्रेम आपको वापस मिल जाएगा व्यापार अच्छा चलेगा।

सिंह राशि:-परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल रहेगी परेशानी में पड़ सकते हैं स्वास्थ्य ठीक रहेगा वाहन से दूर रहे प्रेम संतान सुख मिलेगा तन मन ठीक रहेगा। गाड़ी वहां से आपको थोड़ा घाटा लग सकता है इसलिए सावधानी बरतें मनचाहा प्रेम मिलेगा परिवार में खुशी का महल बना रहेगा भवन का लाभ होगा।

धनु राशि:-घरेलू वस्तुओं में वृद्धि होगी नया कार्य मैं वृद्धि होगी व्यापार ठीक चलेगा स्वास्थ्य सही रहेगा आपसी मतभेद रहेगा सफलता प्राप्त होगी। कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा अपने लक्ष्य को प्राप्त करोगे कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा आपको आप अपने लक्ष्य पर ध्यान बना कर रखें आप एक दिन सफलता प्राप्त जरूर होगी।

मकर राशि:-पराक्रम रंग लाएगा रोजी रोजगार तरक्की करेगा वृद्धि भरपूर होगी परिवार से संबंध अच्छे रहेंगे प्रेम संतान सुख मिलेगा जो सोचोगे वह काम होगा। आपका पार्टनर आपसे शादी करने की चाय रखना है आपका बचपन का प्यार वापस मिल जाएगा आपके दोस्त आपसे बहुत ही प्रेम करते हैं लेकिन आपकी बीवी आपसे बहुत ही झगड़ती है व्यापार में वृद्धि होगी।

कुंभ राशि:-धन में वृद्धि होगी कुटुंबो मैं वृद्धि होगी नया कार्य मिलेगा पुराने कार सफल होंगे भूमि लाभ होगा खर्चे से बचे प्रेम संतान सुख मिलेगा। मन शांत बना रहेगा सब बना रहेगा आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सावधानी बरतें

मीन राशि:- जरूरत के हिसाब से वस्तुएं उपलब्ध होंगी, सामाजिक कद बढ़ेगा समाज में इज्जत मिलेगी पुराने कार्य होंगे व्यापार में वृद्धि होगी प्रेम का भी मिल जाएगी परिवार में मनमुटाव हो सकता है खर्च से बचें।

ये भी पढ़ें शास्त्रों के विरुद्ध साधना करने से कोई फायदा नही- संत रामपाल जी महाराज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News