प्रयागराज– उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट /स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम मेवालाल जायसवाल पी०जी कॉलेज निदूरा लाल गोपालगंज प्रयागराज में आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में गुरु प्रसाद मौर्य ( विधायक फाफामऊ) व विशिष्ठ अतिथि मुख्तार अहमद( चेयरमैन पति लाल गोपालगंज)रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती जी का पूजन के बाद जायसवाल शिक्षण संस्थान के संस्थापक परम श्रद्धेय स्व राकेश जायसवाल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके याद किया गया।आए हुए अतिथियों लक्ष्मी नारायण जायसवाल जी (प्रबंधक जायसवाल ग्रुप ऑफ एजुकेशन) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किए।
551 लाभार्थियों ने स्मार्ट फोन प्राप्त किया।अपने संबोधन में विधायक जी ने जायसवाल शिक्षण संस्थानो के संस्थापक स्व राकेश जायसवाल जी को याद करते हुए कहा कि.. लाभार्थी स्मार्ट फोन का सही दिशा में सदुपयोग करके आगे बढ़े यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दिनेश देशबंधु तथा सोनू केसरवानी जी ने किया।आए हुए अतिथियों का आभार प्रवीण जायसवाल (प्रबंधक सेंट जांश पब्लिक स्कूल)ने किया।कार्यक्रम में प्रदीप केशरवानी पूर्व चेयरमैन, विजय भास्कर त्रिपाठी, डॉ शिवकुमार सिंह, डॉ गोपाल जायसवाल, आशीष मौर्य, रिजवान उल्ला, प्रदीप कोटेदार आदि लोग उपस्थित रहे। वितरण सहयोग में धीरेन्द्र मौर्य, राजीव पाल, चंदन कुमार, अमर सिंह पटेल प्रधानाचार्य, मक्खन यादव, विश्वकर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, शिव कुमार गांधी, स्वदेश पटेल, के पी, नरेंद्र गुप्ता, अखिलेंद्र यादव, विवेक श्रीवास्तव,राजेश जायसवाल, संदीप जायसवाल, संतोष, रजनीश, सुमन पटेल, चांदनी पटेल, रंजना, नेहा आदि लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का दुसरा चरण