32.5 करोड़ रुपये से बनेगा नया भवन, रेल राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास और यात्रियों को सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ी बनाने का भी प्रस्ताव किया पास।
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे का मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचने पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने किया भव्य स्वागत सांसद संगम लाल गुप्ता के अथक प्रयासों से बनने वाले भंगवा चुंगी से नया माल गोदाम रोड के ओवरब्रिज व तमाम अन्य परियोजाओं का शिलान्यास करने हेतु प्रतापगढ़ पहुचे रेल राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास और यात्रियों को सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ी बनाने का भी प्रस्ताव पास किया रेल मंत्री के घोषणा से जिले की जनता में खुशी का माहौल है।
भंगवा चुंगी से नया माल गोदाम रोड के ओवरब्रिज के साथ ही मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के नए भवन को 32.5 करोड़ रुपये से बनेगा नया भवन और चिलबिला और प्रतापगढ़ में बनेगी स्वचालित सीढ़िया से यात्रियों को मिलेगा आराम सांसद संगम लाल गुप्ता के ही प्रयास से तीन स्टेशनों को धार्मिक दृष्टि से उनका नाम परिवर्तित हो सका, जिससे पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा सांसद के ही प्रयास से अंतू व चिलबिला स्टेशन समेत अन्य स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य हो सका संभव।
इसे भी पढ़ें नैनीताल हाईवे पर भीषण हादसा