दारानगर ने स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर में हुई रोशनी पूजा व भंडारा, विधि विधान से कुंड भराने के बाद माँ ज्वाला देवी क़ी पूजा आरती के बाद हवन भी किया गया
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील के नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के ज्वालन पर स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर में रविवार की रात वार्षिक रोशनी पूजा व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे पहुंचे बड़ी संख्या ने श्रद्धालुओ ने आरती पूजा के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
बताया जाता है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दारानगर कस्बे में स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर में वार्षिक रोशनी पूजा व भंडारे जा आयोजन किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वैभव चौधरी के निर्देश पर मंदिर परिसर में साफ सफाई के बाद पानी का इंतजाम किया। वही मंदिर के प्रबंधक स्व हनुमान प्रसाद के पुत्र लक्ष्मी नारायण मोदनवाल ने परिवार व श्रद्धालुओ के साथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और विधि विधान से कुंड भराने के बाद माँ ज्वाला देवी क़ी पूजा आरती के बाद हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
साथ ही ठंड से बचाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने वृद्ध , निराश्रित व असहाय को कम्बल वितरण किया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, नगर पंचायत कड़ा धाम अध्यक्ष रागिनी केसरवानी अरुण केसरवानी ब्लाक प्रमुख अनुज सिंह,विक्की साहू पंकज केसरवानी,शिक्षक रणविजय निषाद विनोद कसेरा रमेश साहू प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल शर्मा , एआरओ डा राम सेवक ,भाजपा नेता बम भोला पंडा हिमांशु केसरवानी सियंबर पंडा नीरज साहू उमेश पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें जिला व्यापार बन्धु समिति की हुई बैठक