बिना फिटनेस के चल रही स्कूली वाहनों को किया सीज
संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा
प्रतापगढ़ : मानक के विपरीत सड़कों पर फर्राटा भरने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ सोमवार को उप संभागीय परिवहन विभाग की ओर से जांच अभियान चलाया गया। सांगीपुर में जांच के दौरान अमेठी के स्कूल की बिना फिटनेस की बस मिली।
कार्रवाई के दौरान बस में बच्चे नहीं बैठे थे। बस को सीज करते हुए एआरटीओ कार्यालय लाया गया। इसके अलावा छह स्कूली वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता ने दो ओवरलोड ट्रक देल्हूपुर में सीज किए। सांगीपुर में चार ओवरलोड ट्रकों को सीज कराया गया।
इसे भी पढ़ें तिब्बत सीमा पुलिस में ऑल इंडिया पर पहली रैंक
Post Views: 349