Home » शिक्षा » डीएम ने शिक्षण सामग्री वितरण कर किया उत्साहवर्धन

डीएम ने शिक्षण सामग्री वितरण कर किया उत्साहवर्धन

निपुण विद्यार्थियों को डीएम ने शिक्षण सामग्री वितरित कर किया उत्साहवर्धन, जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने ग्राम पंचायत-बड़नपुर कादीपुर इचौली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न विभागों यथा-बेसिक शिक्षा, कृषि, दिव्यागजन सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य आदि विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा उपस्थित ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।

जिलाधिकारी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया तथा गर्भवती महिलाओ की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने निपुण विद्यार्थियों-अंनिकेत, राधा, रश्मि, अनमोल, काव्या चौरसिया, आयशा गौतम, अमित कुमार,अश्वनी कुमार, करिश्मा, शिवा, अर्पित सिंह एवं आदित्य कुशवाहा को शिक्षण सामग्री प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम 26 जनवरी 2024 तक संचालित किया जायेंगा। जनपद कौशाम्बी में शासन द्वारा 06 वैन उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक वैन प्रतिदिन 02 गॉव में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहीं है। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का उद्देश्य-सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन/विशेषकर वंचित लोगों को जागरूक करना, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करना तथा लाभान्वित लाभार्थियों से उनके अनुभव/फीडबैक प्राप्त करना है। उन्हांने ग्रामवासियों से कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल के माध्यम से योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हों तथा किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड एवं आवास आदि के लिए आवेदन/पंजीकरण करा लें, जिससे पात्रता की स्थिति में लाभान्वित किया जा सकें। उन्हांने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रहीं है, योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आयु 60 वर्ष से अधिक हो गई है तथा पेंशन नहीं मिल रहीं है, वे सभी लोग वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन अवश्य करें, ताकि पात्रता की स्थिति में लाभान्वित किया जा सकें।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी ने कहा कि हमारा देश्, कृषि प्रधान देश है, देश के अधिकतर लोग गॉव में निवास करते हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार गॉव के सम्पूर्ण विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रहीं है। उन्हांने कहा कि सरकार सौभाग्य योजना के तहत पात्र लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित आदि योजनाओ से बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का कार्य कर रहीं है। सरकार द्वारा निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, जिसे 05 वर्ष के लिए और बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री की महत्वॉकाक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर-नल से जल पहॅुचाने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित किया जाय।

कार्यक्रम में डी0सी0 मनरेगा मनोज वर्मा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राकेश वर्मा, सीडीपीओ, खण्ड विकास अधिकारीएवं पूर्ति निरीक्षक आदि अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियां को विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया गया कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सिराथू प्रतिनिधि लवकुश मौर्य पूर्व प्रधान मुकेश त्रिपाठी आदि गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओ को सीडीओ ने प्रदान किया मेडल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News