विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन, कार्यक्रम के अन्तर्गत, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सक, खण्ड विकास आधिकारी BJP के परवक्ता आदि सामिल होकर गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सिद्धार्थ नगर यूपी, सिसवा ग्रांट आज दिनांक 12/12/2023 को सिसवा ग्रांट, के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया अयोजन। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी , अरुण कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी, जयेंद्र कुमार , जिलाधिकारी, पवन अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया अयोजन। जिसमें , प्रधान मंत्री किसान निधि योजना, मनरेगा, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, घर घर शौचालय निर्माण, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन इत्यादि सभी योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों जानकारी देते हुए जागरूक किया गया l जल जीवन मिशन, हर घर जल के बारे में बताया गया। पशु चिकित्सक , गाय, भैंस, के सभी बीमारियों के बारे मे किसानों को जागरूक किया और जानवरों में होने वाली बीमारियों। का मेडिसिन भी किसानों को दिया।विकसित भारत संकल्प यात्रा में, स्वास्थ्य विभाग, के डॉक्टर, नर्स, आंगन वाणी के कार्य कर्ता, आशा द्वारा जन्म जाति छोटे बच्चों को इंजेक्शन, मेडिसिन आदि उपलब्ध कराया। योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिया गया प्रमाणपत्र जिनको पीएम किसान निधि योजना, आवास योजना , शौचालय, आदि से लाभवंतित हैं। जिन ग्राम वासियों, किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन सभी किसानों को विभाग के सभी कर्मचारी गढ़ को त्वरित निस्तारण करने के लिए सुझाव दिया गया।सहयोगी, ग्रामप्रधान, सहजराम यादव, वीरेंद्र यादव समेत कई लोग सामिल रहे।ग्राम ,ग्राम सिसवा ग्रांट के सभी किसान, मजदूर, स्कूल के छात्र छात्राएं एवम् शिक्षक गढ़, गांव की बुजुर्ग आदि सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल सभी किसानों मजदूरों, एवम सभी विभाग के अधिकारी गढ़, बीजेपी के प्रवक्ता गढ़ सहित लोगो ने बिकसित भारत का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
रिपोर्टर राजेश कुमार मौर्य