Home » क्राइम » रुपए नही देने पर गिरा दिया था दुकान सदमे में हो गई वृद्ध की मौत

रुपए नही देने पर गिरा दिया था दुकान सदमे में हो गई वृद्ध की मौत

रुपए नही देने पर गिरा दिया था दुकान सदमे में हो गई वृद्ध की मौत,  दुकान निर्माण के लिए लेखपाल द्वारा रुपए मांगने के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगाने में सरकारी अफसर बाज नहीं आ रहे है,महज कुछ रूपयो के लिए सरकारी अफसर बिक जा रहे है और रुपए नही मिले तो गरीब का ही नुकसान करने में भी पीछे नहीं हटते है।ताजा मामला कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर दस मंगल पांडे नगर नौढिया आमद करारी का है जहा मंगलवार को गांव के ही वृद्ध नाई रामधनी की मौत सदमे में हो गई, रामधनी ने अपनी दुकान के निर्माण के लिए लेखपाल को पांच हजार रुपए दिए थे, लेखपाल ने उससे 50 हजार के डिमांड की थी, जिसके बाद 20 हजार में तय हुआ और उसके बाद रामधनी ने लेखपाल को 5 हजार रुपए दे दिए थे, लेकिन वह और रूपयो की मांग कर रही थी, रामधनी ने लेखपाल को अधिक रुपए नही दिए तो लेखपाल द्वारा उसकी निर्माणाधीन दुकान को ही जेसीबी लगवाकर गिरवा दिया गया। जिसके बाद वह सदमे में हो गया और उसकी मौत हो गई।

क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा रुपए नही मिलने पर गरीब नाई की दुकान गिराने के मामले का पीड़ित की मौत के पहले का बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे मृतक रामधनी द्वारा मृत्य से पूर्व लेखपाल पर 5 हजार रुपए लेने और अधिक रुपए मांगने का आरोप लगाया गया था, लेकिन लेखपाल नही पसीजी और उसकी दुकान को जेसीबी लगवकर गिरवा दिया जिससे उसे सदमा लगा और उसकी मौत हो गई।रामधनी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है जमीन नापने के बहाने किसान को बुलाने के बाद उसकी हत्या हो जाने का आरोप भी इसके पहले इस लेखपाल पर लगा था।

इसे भी पढ़ें दबंग घर खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News