बिना फिटनेस संचालित स्कूली वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय-डीएम
शराब पीकर वाहन चलाने वालो, काली फिल्म वाहनों एवं वाहनों पर स्टन्ट करने वालों के विरूद्ध की जाय कड़ी कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्कूली वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्कूली वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की गई बैठक में जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0 ओ0 को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर शासनादेशानुसार निर्धारित प्रोफार्मा में जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को अंकित कराया जाय, जिससे सड़क दुघर्टनाओ को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनायी जा सकें। उन्होंने ई0ओ0 भरवारी, मंझनपुर एवं सिराथू को ई-रिक्शा का नम्बरिंग कराने तथा ई0ओ0 भरवारी को भरवारी एवं मूरतगंज में ऑटो/टैम्पू स्टैण्ड चिन्हित करने के निर्देश दियें।
उन्हांने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस का कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर चलने न पाये, बिना फिटनेस के स्कूली वाहन संचालित पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्हांने ए0आर0 टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को सभी विभागों से 15 वर्ष पुराने वाहनों की सूची प्राप्त कर शासनादेशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा- निर्देशां का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्हांने ए0 आर0 टी0ओ0 को शासनादेशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक कर जनपद में बड़ी दुर्घटना होने पर इमरजेन्सी मेडिकल प्लॉन तैयार करने तथा जनपद में एम्बुलेन्स की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित कर स्थल चिन्हित करते हुए एम्बुलेन्स का रिस्पांस टाइम कम करने एवं अस्पतालां में पेशेन्ट हैण्ड ओवर टाइम कम करने आदि कार्यवाही/ कार्ययोजना बनाने के निर्देश दियें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर 2023 से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। उन्हांने अधिकारियों से कहा कि कहीं पर भी सड़क दुर्घटना होने की जानकारी मिलती है तो तत्काल मौके पर पहुॅचकर घायल पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहॅुचाया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों, काली फिल्म वाहनों तथा वाहनों पर स्टन्ट करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय। उन्होंने लाइजनिंग मैनेजर,एन0एच0ए0आई0 पवन सिंह से कहा कि हाइवे पर गति चालान कैमरा लगवाया जाय, जिससे निर्धारित सीमा से अधिक गति में वाहन चलाने वालों पर चालान आदि कार्यवाही किया जा सकें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारी एवं ई0ओ0 को व्यापारियों आदि गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर बैठक में प्राप्त शिकायतों/समस्याओ को निस्तारित करने के भी निर्देश दियें।बैठक में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि सकाढ़ा, ओसा चौराहा एवं बलिहावां मोड़ को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने ए0 आर0 टी0 ओ0, ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज बोर्ड आदि लगाये जाने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में लाइजनिंग मैनेजर, एन0 एच0 ए0आई0 ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार की आपात स्थिति/सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर-1033 डायल करने पर तुरन्त सहायता पहुॅचायी जाती है। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी की सीमा के अन्तर्गत हाइवे पर एक एम्बुलेन्स एवं क्रेन गश्त करती रहती है।
बैठक में बताया गया कि सैनी चौराहे एवं देवीगंज चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 एवं क्षेत्राधिकारी को मौके पर जाकर अव्यवस्थित ढंग से वाहनों को खड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित करने के निर्देश दियें बैठक में रमेश अग्रहरि ने परसरा चौराहे पर सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0, ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर आदि बनाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें बैठक में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा ट्रान्सपोर्ट संघ के पदाधिकारीगण एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें MP के नए CM मोहन यादव का सुल्तानपुर में ससुराल