Home » राजनीति » स्वच्छता जन जागृति दिवस आयोजित किया गया

स्वच्छता जन जागृति दिवस आयोजित किया गया

स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत ’’ स्वच्छता जन जागृति दिवस ’’ आयोजित किया गया

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना मेरठ : नगर पालिका परिषद् मवाना द्वारा पालिका के छोटे मैदान में पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक व अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में ’’ स्वच्छता जन जागृति दिवस ’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शासन द्वारा प्रातः 11.00 बजे नगरीय निकायों मेें स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति के संचालन व गठन हेतु वचुअल संवाद किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शाको द्वारा देखा गया। 

उक्त अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्री अखिल कुमार कौशिक जी के साथ अधिशासी अधिकारी श्री राजीव कुमार, भाजपा नेत्री श्रीमति सुधा चैहान जी, सभासद श्री अतीक, श्री वाजिद, श्री शहजाद, श्री अवजीत, श्री विनित, श्री राजेन्द्र चैहान, श्री नीरज खटीक, श्री विशाल, सभासदपति श्री जोनी जाॅटव, श्री गुलफाम मिद्दा, श्री अमीर आजम भूरा, श्री रबनवाज, श्री मनीष यादव, श्री रियाजुद्दीन, श्री शाहआॅलम, अध्यक्ष पुत्र श्री मधुर कौशिक, वार्ड प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष श्री नूर मौहम्मद व उनकी टीम एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं पालिका के समस्त कर्मचारिगण आदि उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें संसद भवन में सुरक्षा कर्मियों से हुई बड़ी चूक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News