Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » अभद्र भाषा से नाराज होकर सभासदों ने दिया धरना

अभद्र भाषा से नाराज होकर सभासदों ने दिया धरना

अधिशासी अधिकारी की अभद्र भाषा से नाराज होकर सभासदों ने दिया धरना

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी 

मवाना मेरठ : स्वच्छ भारत मिशन नागरिक के कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ जन जागृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था लेकिन नगर पालिका परिषद मवाना के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार से समय मांगा लेकिन अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने सभासद सदस्यों को कुछ लूज टॉकिंग कर दिया जिससे सभासदों में उबाल आ गया सभासद धरने पर बैठ गए यह धारणा लगभग आधा पूर्ण घंटा चला लेकिन बड़ा बाबू लखन चौहान ने सभासदों को समझकर उठाया सभासदों ने पालिका अध्यक्ष से इस बात की नाराजगी जताई कि अगर आपके सामने सभासदों का अपमान होगा तो कैसे चलेगा एक तरफ सभासदों के वार्डों में काम नहीं होते और दूसरी तरफ इस तरह का अपमान अगर होता रहा तो एक दिन बड़ा आंदोलन करने की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी की होगी अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ने अधिशासी अधिकारी को अपने चेंबर में बुलाया और सभासदों के सामने जो यह घटना हुई है यह बहुत गलत है हमारा नगर पालिका परिषद का एक परिवार है सभी को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है जो जनता ने हमें जिम्मेदारी दी है उसे सभी को मिलकर निभाना है सभासद पति रब नवाज जॉनी सभासद पति सभासद्पति सभासद धरना देकर बैठ गए।

इसे भी पढ़ें स्वच्छता जन जागृति दिवस मनाया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा