दूसरे दिन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वाधान में 62 लोगों को कृत्रिम अंग लगाई गई
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना मेरठ : भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के तत्वाधान में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मेरठ के तत्वाधान में लोगों को आज दूसरे दिन भी 62 उपकरण दिए गए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के प्रांगण में एसीएमओ केशव तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना मुख्य चिकित्सा डॉक्टर अरुण कुमार वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा पुरुषोत्तम कुमार आदि ने कैंप में पहुंचकर विकलांग लोगों को पर हाथ व्हीलचेयर उपकरण प्रकार फरहान बड़ा नगला गुलिस्ता बड़ा नगला प्रिया पाल त्यागी ग्राम कॉल शमशाद अली मवाना मोहित मोदीपुरम आदि 62 लोग कैंप में कैंप का लाभ उठाया पोलियो कैलीपर 14 आर्टिफिशियल पर 8 हाथ तीन तीन बैसाखी 16 छड़ी 7 व्हीलचेयर 11 वकार 3 थ्री कैंप में डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार प्रमोद कुमार दिनेश कुमार कैलाश चंद वेद प्रकाश लोकेश शर्मा किशोरी लाल राजेंद्र प्रसाद राम प्रसाद हरि नारायण मनीष आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के कर्मचारियों का कैंप में सहयोग किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें अभद्र भाषा से नाराज होकर सभासदों ने दिया धरना