किसान यूनियन के पदाधिकारी ने गन्ना समिति सचिव को दिया ज्ञापन 8 दिन में मांगे ने मानी गई तो किया जाएगा धरना प्रदर्शन
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना मेरठ : किसान यूनियन के पदाधिकारी ने मंडल अध्यक्ष अनिल चिकारा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम गन्ना सचिव को ज्ञापन सोपा किसानों के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रवित मलिक के निर्देशानुसार मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा में तहसील अध्यक्ष सोनवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर गन्ना समिति के सचिव को ज्ञापन सोपा गाना मिलन द्वारा जो पेमेंट समिति को भेजा जा रहा है उसको समिति द्वारा किसानों के खाते में 5 से 8 दिन बाद बैंकों को ट्रांसफर किया जाता है जिसको तुरंत किया जाना चाहिए मवाना सरकारी समिति में खाद्य गोदाम से जो किसान खाद लेने जाते हैं उसे पर कट्टा 5 रुपए लेबर चार्ज लिया जाता है उसको कम कर दो रुपए किया जाए अगर किसान चाहता है कि वह अपने आप खाद का कट्टा अपने लोड कर ले तो उसे दे दिया जाना चाहिए गन्ना समिति मवाना में अनेक किसानों के नाम फर्जी लोन चढ़ा दिया गया है जो की करोड़ों रुपए है लोन सैंक्शन में जो भी अधिकार इसमें दोषी है उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही कर निलंबित किया जाना चाहिए और किसानों के लोन को तुरंत ठीक किया जाए और किसानों के पैसा किस के खाते में तुरंत पहुंचाया जाए गन्ना समिति मवाना द्वारा किसानों को जो खाद दिया जाता है उसका भुगतान 1 साल में एक बार किया जाना चाहिए मवाना समिति के जितने भी गन्ना क्रय केंद्र हैं उन पर टोल पर घटाटोली रोकी जाए मवाना समिति के कुछ से गणना करें एंड्रो पर बाबुओं के द्वारा पर पर्ची पर ₹20 20 किलो गाना लिया जाता है उसको तुरंत बंद किया जाना चाहिए बाढ़ प्रभावित खादर क्षेत्र में गाना सेंट्रो क्रय केंद्र के बाबू द्वारा वह मिल के कर्मचारियों द्वारा किसानों को परेशान किया जा जाया जा रहा है गाना साफ करना लाइक इसको भी तुरंत बंद किया जाना चाहिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी तक गाना का मूल्य घोषित नहीं किया गया वह गाने का भाव 450 रुपए क्विंटल किया जाना चाहिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार गाने का पेमेंट 14 दिन में मिलना चाहिए अगर 14 दिन में कोई पेमेंट फैक्ट्री नहीं करती है तो गाने का भुगतान नहीं करें तो वह ब्याज सहित करने का भुगतान किया जाना चाहिए किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मेरठ जोगिंदर सिंह में जिला उपाध्यक्ष मेरठ मेहताब अहमद ने कहा कि अगर सभी मांगे 8 दिन के में पूरी नहीं होती है तो किसान यूनियन द्वारा गन्ना समिति के भवन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी किसान यूनियन के विभिन्न पदाधिकारी में कार्यकर्ता मौजूद रहे अनिल चिकारा मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी जोगेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष मेरठ मेहताब अहमद जिला उपाध्यक्ष मेरठ वसीम अहमद युवा जिला उपाध्यक्ष मेरठ सोनवीर सिंह गुर्जर तहसील अध्यक्ष मवाना धीरेंद्र सिंह गुर्जर तहसील अध्यक्ष सरधना साजिद तहसील उपाध्यक्ष मवाना साजिद चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष मथुरा सोनू कुमार ब्लॉक अध्यक्ष मवाना सुखबीर सिंह वेदराम कुड़ी सुरेंद्र शर्मा मोहम्मद वसीम अहमद महाराज शंकर नाथ संजीव कुमार शोभायर सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें दूसरे दिन में 62 लोगों को कृत्रिम अंग लगाई गई