समस्त अध्यापक एवं छात्र छात्राएं राजकीय जिला पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं का उठाये लाभ।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
(यूपी) जनपद/ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ में राजकीय जिला पुस्तकालय संचालित है जिसमें साहित्यिक, धार्मिक, इतिहास, राजनीतिक, सामाजिक आदि क्षेत्र में रूचि रखने वाले पाठकों के लिये विभिन्न प्रकार की पुस्तके उपलब्ध है तथा प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिये विशेष रूप से प्रतियोगी पत्रिकाएं तथा दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी बहुमूल्य प्रतियोगी पुस्तके, कई प्रकार के समाचार पत्र (हिन्दी, अंग्रेजी), इण्टरनेट, वाई-फाई आदि की सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध है।
साथ ही आपको बताते चलें कि राजकीय जिला पुस्तकालय में पाठकों की सुविधा के लिये पर्याप्त फर्नीचर, पेयजल (आर0ओ0), निर्बाध विद्युत व्यवस्था, वाहन स्टैण्ड, अलग-अलग महिला एवं पुरूष शौचालय, पाठकों के सामान आदि की सुरक्षा के लिये गार्ड की ड्यिटी, सर्दी के मौसम में धूम मेंं बैठकर पढ़ने के लिये आदर्श वाटिका तथा पर्याप्त स्थान एवं शान्त वातावरण उपलब्ध है।
उन्होने कहा है कि विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्रायें राजकीय जिला पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाये। उन्होने यह भी कहा कि विद्यालयों के अध्यापकगण राजकीय जिला पुस्तकालय में सदस्य बनें।
ये भी पढ़ें गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने दिया थाना हस्तिनापुर पर धरना