डग्गेमार पर प्रशासनिक कार्रवाई
एटा-कोतवाली नगर के ठंडी सड़क पर सीओ ट्रैफिक संजय सिंह ने डग्गामार वाहनो पर की कार्रवाई,
शहर के फौजी पेट्रोल पंप से कासगंज के गंजडूण्डवारा-सिढ़पुरा तक चलते है डग्गामाऱ वाहन,
कल डग्गामार बस की चपेट मे आने से 5 वर्षीय मासूम बच्चे की हुई थी दर्दनाक मौत,
मासूम की मौत के बाद बाद से डग्गामार वाहनो के खिलाफ कार्रवाई जारी,
सीओ ट्रैफिक संजय सिंह और TSI अनिल कुमार वर्मा ने डग्गामारी कर रही टेम्पो और बसों के किये धड़ाधड़ चालान,
सड़क और फुटपाथ पर खड़ी चार बसों के किए गए चालान,
डग्गामार बसों की तरफ से पैरवी करने आए एक व्यक्ति क़ो ट्रैफिक संजय सिंह ने फटकार भगाया,
शहर मे डग्गामारी किसी भी तरीके से बर्दास्त नही की जाएगी-सीओ संजय सिंह,
अधिकांश डग्गामार वाहनो के तेज गति और नियम विरुद्ध चलाने से होती घटनाये-सीओ ट्रैफीक,
शहर मे डग्गामारी कऱ रही कई बस और टेम्पो के चालान किये गए है-TSI अनिल वर्मा
शहर मे डग्गामार वाहन चालकों की खैर नही-TSI अनिल वर्मा
ब्यूरो विष्णु रावत
ये भी पढ़ें छात्र छात्राएं राजकीय जिला पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं का उठाये लाभ