Home » खास खबर » भराई का सीजन हुआ चालू लेकिन अब तक नहीं बन सका है ट्यूबवेल

भराई का सीजन हुआ चालू लेकिन अब तक नहीं बन सका है ट्यूबवेल

भराई का सीजन हुआ चालू लेकिन अब तक नहीं बन सका है ट्यूबवेल

डीघ ब्लॉक के तुलसी कला ऊपरवार में स्थापित शासकीय ट्यूबवेल तुलसी कला फर्स्ट ट्यूबवेल की जो लगभग 30 से 35 साल पुराना ट्यूबवेल है जिससे 300 बीघा के आस पास की सिंचाई किसान आश्रित है । बता दे साल 2022 भराई के सीजन की शुरुआत में ही इस ट्यूबवेल की जो बिल्डिंग है उसका स्ट्रक्चर एक तरफ झुक जाने के कारण जिला अधिकारी भदोही गौरांग राठी के निर्देश पर पुरानी बिल्डिंग को ढहा कर नई बिल्डिंग बनाने का आदेश किया गया ,जिसके आधार पर यहां नई बिल्डिंग बनाने का काम हुआ , साल 2023 में अब जब यह ट्यूबवेल सिंचाई के कार्य के लिए किसानों ने उपयोग करना चाहा तो पहले दिन की सिंचाई के साथ ही किसानों को देखने को मिलता है कि पिछले साल की तरह फिर इस बिल्डिंग का स्ट्रक्चर पूरब दिशा की ओर धसने के साथ ही लोहे की पाइप पर जा टीका है, अब जब यह स्ट्रक्चर लोहे की पाइप पर टिका है तो ट्यूबवेल को किसानों ने बंद करके आला अधिकारियों को सूचना दिया और इसे तत्काल मरम्मत कराते हुए चालू करने के लिए आग्रह किया। तुलसी कला फर्स्ट ट्यूबवेल के जेई मोहित मंगलम से फ़ोन पर बात करने से उन्होंने बताया की ट्यूबवेल की दक्षिणी पूर्वी दीवार के पास से जो सीमेंटेड पाइप गई है वहां से वाटर लीकेज है जिसके कारण बलुई मिट्टी धंस जाती है और दोबारा यह ट्यूबवेल बिल्डिंग टेढ़ा हो गया है अब उस पाइप के लीकेज को बंद करने के लिए गड्ढा खुदवा कर ठेकेदार के माध्यम से जल्द से जल्द मरम्मत करने के साथ ही ट्यूबवेल को भराई के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा ।किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए 2 से 3 दिन के अंदर ट्यूबवेल को चालू करने की बात कही गई है ।

आज यहां मौके पर प्रदर्शनकारी किसानों में रत्नेश मुन्ना ,लल्लन शुक्ला, धर्मराज , बब्लेश पांडे आलोक पांडे ,आशीष नेता छबील पांडे ,विपिन पांडे मुनकु पांडे ,राजेंद्र शुक्ला, नेब्बुलाल पांडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे

ये भी पढ़ें अश्लील हरकतें करने वाले एक आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने दिया थाना हस्तिनापुर पर धरना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News