मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के बंधनसूत्र में बंधे 19 जोड़ा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के भगवतपुर ब्लाक परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सकुशल संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल उन्नीस जोड़ा शादी के बंधनसूत्र में बंधे रीति- रिवाज से उन्नीस जोड़ों को एक साथ बैठाकर मंत्रोचार किया गया और एक दूसरे के प्रति वचनबद्ध किया गया। शादी के बंधन में बंधे जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए खुशहाल जीवन जीने की शुभकामनाएं दी गई।
शादी संपन्न होने के बाद जोड़ों को योजना के तहत उपलब्ध समान भी वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थनाथ के प्रतिनिधि विजय मल्होत्रा उपस्थित रहें और उन्होंने वर – वधु को आशीर्वाद दिया साथ ही खुशहाल जीवन जीने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं उनके द्वारा दी गई। इस दौरान भगवतपुर ब्लाक प्रमुख मालती देवी सोनकर, खंड विकास अधिकारी भगवतपुर सईद अहमद, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी मोबिना बनो, ग्राम सचिव कृष्ण प्रताप सिंह एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र पासी सहित आदि गणमान्य लोग भगवतपुर ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में उपस्थित होकर वर – वधु को आशीर्वाद दिया और खुशहाल जीवन जीने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।
इसे भी पढ़ें सड़क पर पानी भरने से ग्रामीणों में काफी रोष