तीन दिवसीय स्काउट कैंप को स्वीप महोत्सव में परिवर्तित किया
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना मेरठ: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तीन दिवसीय स्वीप महोत्सव का समापन नूपुर गोयल , मुख्य विकास अधिकारी मेरठ ने किया
तीन दिवसीय स्काउट कैंप को स्वीप महोत्सव में परिवर्तित किया जिसका समापन मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा किया गया
आज ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में 3 दिन से चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट एवं गाइड वार्षिक प्रशिक्षण व तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन शिविर 2023 का समापन हुआ जिसमेंभटनागर ने किया तीसरे दिन का उद्घाटन कमांडेंट जितेन्द्र देशवाल , प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह के साथ-साथ स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने संयुक्त रूप से स्काउट ध्वज फहराकर किया। स्काउट प्रभारी व कैम्प संयोजक राम भूल नाथ व स्काउट मास्टर ट्रेनर सोमेंद्र सिंह व सोनू कुमार ने बताया कि इस कैंप में बच्चों ने स्काउट गाइड प्रार्थना, प्रतिज्ञा, नियम, इतिहास, ध्वज गीत, विभिन्न प्रकार के तालियां, गांठबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, स्काउट गाइड स्कार्फ की सहायता से स्ट्रेचर बनाना, तंबू निर्माण, विभिन्न प्रकार के गैजेट्स बनाने के साथ-साथ, देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न प्रकार के सिंहनाद व स्लोगन बनाने सीखे।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2023 स्वीप महोत्सव स्काउट कैंप का समापन सुश्री नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह के साथ स्काउट प्रभारी राम भूलनाथ ,स्काउट मास्टर ट्रेनर सोमेंद्र कुमार ,सोनू कुमार श्रवण कुमार के साथ किया सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने मुख्य द्वार पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल का तिलक एवं पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया उसके उपरांत मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया छात्राओं ,नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ,प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नूपुर गोयल का बुके ,अंग वस्त्र, माला ,स्मृति चिन्ह के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया बच्चों ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज दो पोलिंग बूथ भी बनाए। जिसे देखकर वास्तविक चुनाव का अनुभव हुआ। अतिथियों के द्वारा पोलिंग स्टेशन, स्वीप गैलरी के साथ-साथ तंबुओं का निरीक्षण भी किया गया। तथा यह देखकर सभी ने हर्ष व्यक्त किया और बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों से सीखने के लिए कहा। छात्र छात्राओं के द्वारा मतदान की प्रक्रिया को पीठासीन अधिकारी,पीओ-1,2,3 से लेकर ईवीएम मशीन, बीपी पैड मशीन के द्वारा तैयार किया गया जिसमें मतदाता सूची में मुख्य विकास अधिकारी का नाम अंकित किया गया मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण किया मतदान के लिए छात्रो द्वारा आदर्श बूथ तथा छात्राओं के द्वारा पिंक बूथ तैयार किया गया पिंक बूथ पर सभी छात्राएं तैनात थी विद्यालय प्रांगण में रंगोली , पोस्टरों , वाल पेंटिंग के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया मुख्य विकास अधिकारी ने स्वीप गैलरी का अवलोकन किया, सेल्फी केंद्र पर जाकर सेल्फी ली मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की एक अशिक्षित व्यक्ति से लेकर समस्त पुरुष , महिलाओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करने के लिए फॉर्म 6 का प्रयोग करना होता है मतदाता सूची में नाम अंकित होने के उपरांत मतदान के समय प्रत्येक व्यक्ति केवल एक मत का प्रयोग कर सकता है जिससे एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण होता है मुझे बेहद खुशी है कि विद्यालय की छात्राओं शिक्षिकाओं तथा छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर नए-नए प्रयोग किए गए हैं आज मैंने पहले स्काउट मेला स्वीप मेले के रूप में देखा है आप सभी को अपने घर परिवार ,गली, मोहल्ले के लोगों को भी प्रेरित करना है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए करें भारत निर्वाचन आयोग एक स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को लोकतंत्र का दायित्व देना चाहता है उसके लिए आपको जागरूक होना होगा तथा अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना होगा के एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
इस कारण लोकतंत्र के निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें उसके उपरांत विद्यालय परिवार के प्रति एक सदस्य को शपथ ग्रहण कराई मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस विद्यालय को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा आप सभी के साथ खड़ी रहूंगी मुझे इस विद्यालय में आकर बेहद खुशी की अनुभूति होती है यहां का अनुशासन यहां की प्रत्येक गतिविधि मनमोहन रहती है मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने मतदाता जागरूकता वॉल पेंटिंग में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने के कारण कक्षा 11 के छात्र शुभम को बुके देखकर सम्मानित किया स्वीप गैलरी बनाने वाली शिक्षिका सोनिया तथा उनके साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली पूर्वी , माही, पूर्णिमा की बेहद प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर निर्पेंद्र कुमार बच्चों के सतत् मूल्यांकन के लिए एक 20 प्रश्नों की परीक्षा भी कराई गई जिसमें अधिकतर बच्चों ने 15 अंकों से अधिक अंक अर्जित किये।
चीफ प्रॉक्टर कृष्ण चंद, कोऑर्डिनेटर निपेंद्र भटनागर की देखभाल में चार टीमों के द्वारा निरीक्षण कराया गया। जिसमें स्काउट सिनियर व जूनियर वर्गों में आजाद 2, छत्रपति शिवाजी, व भगतसिंह तथा जूनियर में अब्दुल कलाम, महात्मा गॉंधी, सुभाष चंद्र बोस, व गाइड वर्ग में आनंदीबाई, घर की लक्ष्मी बेटी, व रानी लक्ष्मीबाई, जूनियर में कर्म वती, मिस क्वीन, व झांसी की रानी, ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त किये।
निर्णायक मंडल में नविता सैनी, अर्चना तिवारी, संदीप कुमार, सुनील कुमार ,अनु रागिनी देवी, अमरीश, आशा, राजीव राणा, व सचिन मोघा रहे।
अनुशासन में बलराज सिंह, कपिल सिरोही, रविन्द्र कुमार, श्रवण कुमार, हीरा मणि सरोज, ब्रजेश कुमार, स्वाती बंसल, वैशाली राणा,प्रियंका शर्मा के साथ साथ समस्त स्टाफ, कर्मचारियों व लिपिक वर्ग का सहयोग रहा।डॉ मेघराज सिंह
ये भी पढ़ें बाबागंज: नालियों की साफ-सफाई न होने से आ रही बदबू