विधायक आराधना मिश्र मोना ने रामपुर वासियों को दी नई सौगात
संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा
लालगंज। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र के रामपुर-संग्रामगढ़ ब्लाक में दो करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने रामपुर बावली में पूरे इच्छाराम में एक करोड़ सतहत्तर लाख की पेजयल परियोजना का भूमिपूजन किया।
साथ ही कटरा संग्राम सिंह में नौ लाख की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया।
खंडवा के पूरे भिक्षुक में भी विधायक ने तेरह लाख से बनी सड़क, पांच लाख के पुल का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इसके पश्चात कटरा संग्राम सिंह में आयोजित सभा में विधायक मोना ने कहा, सांसद प्रमोद तिवारी के साथ मिलकर रामपुर खास को प्रदेश का विकसित क्षेत्र बनाया जाएगा। क्षेत्र के विकास के साथ कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की सुरक्षा को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष किया जायेगा।
संचालन राकेश चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अमित प्रताप सिंह, रमाशंकर शुक्ल, बलराम शुक्ल, महासचिव रवींद्र मिश्र, कालूराम यादव, भुवनेश्वर शुक्ल, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, सुनील त्रिपाठी, कमल सिंह, राजू सिंह, लालजी पटेल, महेश पटेल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें गांवों में प्रदेश सचिव बनने पर कांग्रेस नेता अतुल सिंह का जोरदार स्वागत हुआ