बमरौली गांव में मृत पड़े गौवंश के शरीर को कुत्ते नोच रहे। सरकार गांवो में गौशाला बनवा रखा है फिर भी गौवंश खुले आसमान में रहने को मजबूर है।
उत्तर प्रदेश सिराथू कौशाम्बी जिले में योगी सरकार ने गौवंशो को रहने के लिए हर जिले व गांवो में गौशाला बनवा रखा है फिर भी गौवंश खुले आसमान में रहने को हैं मजबूर। योगी सरकार प्रति गौ वंश का खर्च 30 रुपए प्रति दिन का दे रही है। जिसे जिम्मेदार आधिकारी इस गौवंश के खर्च पर पतीला लगाकर अपनी जेब गरम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश के लिए इतना पैसा खर्च किया जा रहा है फिर भी आए दिन कहीं ना कहीं रोड पर गाड़ियों से लड़कर गोवंश मर रहे हैं कभी-कभी तो बाइक सवार लड़ जाते हैं जिससे बाइक सवार बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं यह तो गोवंश की बद से बदतर स्थित है सरकार और उच्च अधिकारी इसको नजरअंदाज करते हैं ऐसा नहीं है की अधिकारी उस रोड से नहीं गुजरते लेकिन अधिकारी देखने के बाद भी नजरअंदाज करते हैं।
आपको बताते चले मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के बमरौली गाँव मे बसावनपुर रोड पर बना कूड़ेदान के पास कई दिन से एक बेसहारा गौवंश मृत पड़ा है। जिसे कोई आधिकारी भूमि में नहीं गड़वा रहा है। कई दिनों से मृत होने के कारण गाँव मे मची दुर्गगंध से जनता को जीना हुआ दुश्वार ग्रामीणों के सूचना देने पर ग्राम प्रधान बन रहा है इस घटना से अनजान। मृत गौवंश के शरीर को कई दिनों से नोच नोच कर खा रहे है इलाके के आवारा कुत्ते जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर है वायरल लेकिन विभागीय अधिकारियों के आंखो में बंधी है काली पट्टियां।
इसे भी पढ़ें यातायात जागरूकता अभियान