Home » खास खबर » कौशांबी ध्वस्त पुलिया मौत को दे रही दावत

कौशांबी ध्वस्त पुलिया मौत को दे रही दावत

ध्वस्त पुलिया मौत को दे रही दावत

03 माह पहले अध्यक्ष ने निर्माण का दिया था आदेश

उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी जिले के नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र बभन पूरवा मंजरा बंधवा रजवर रत्नावली पुरम वार्ड नंबर 19 में राम सुरेश के घर के सामने नाली में बनी पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण मौत को दावत दे रही है। लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष से पुलिया निर्माण कराने की अपील किया था। लोगों की शिकायत पर नगर अध्यक्ष ने मौके का निरीक्षण कर ठेकेदार को तत्काल ध्वस्त नाली और पुलिया के निर्माण कराने का आदेश जारी किया था। लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका अध्यक्ष के आदेश का ठेकेदार द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके कारण पुलिया निर्माण न होने से ग्रामीणों को मौत की शंका बनी रहती है।

बभन पूरवा मजरा बंधवा रजवर के रत्नावलीपुरम वार्ड नंबर 19 नगर पालिका क्षेत्र में राम सुरेश के घर के सामने नाली और पुलिया बनी थी। किसी कारणवश पुलिया ध्वस्त हो जाने से लोगों के आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नगर वासियों के आग्रह पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी द्वारा 3 माह पहले मौके का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ध्वस्त पुलिया को बनवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा तत्काल ठेकेदार को आदेशित किया गया। लेकिन 3 माह के बाद भी ध्वस्त पुलिया का निर्माण ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे नगर वासियों को वीरेन्द्र फौजी के आदेश का उल्लंघन करना ठेकेदार के मनसा का बहुत बड़ा बुरा असर पड़ रहा है। लोगों का मानना है कि ठेकेदार और नगर पालिका अध्यक्ष के बीच ऐसी कौन सी गुप्त बात है जो ठेकेदार द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है या तो फिर नगर पालिका अध्यक्ष और ठेकेदार द्वारा गांव के किसी व्यक्ति की मौत का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद ध्वस्त पुलिया का निर्माण हो सकता है यह बात लोगों के जेहन में एक चिंता का विषय बनकर कौध रही हैं।

ये भी पढ़ें अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क पर पलटा, दो की मौत, एक घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News