Home » दुर्घटना » दो पहिया वाहन की टक्कर से दो लोगों हुए इलाज के दौरान एक की मृत्यु

दो पहिया वाहन की टक्कर से दो लोगों हुए इलाज के दौरान एक की मृत्यु

भुक्त भोगी और उनके पिता को जोरदार टक्कर मार दी

दो पहिया वाहन की टक्कर से दो लोगों हुए इलाज के दौरान एक की मृत्यु

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के टिकरी नागी गांव निवासी गोरेलाल पुत्र मोतीलाल साहू 15 /12/ 2023 को समय लगभग 2:00 बजे दोपहर अपने पिता मोतीलाल साहू जी के साथ किसी काम से मंझनपुर जा रहे थे गौसपुर टिकरी रोड के पास हम दोनों लोग खड़े हो गए और आपस में बातचीत करने लगे तभी पुलिस लाइन की तरफ से हीरो पैशन प्रो मोटर साइकिल नंबर यूपी 73 एफ 8418 तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भुक्त भोगी और भुक्त भोगी के पिता को जोरदार टक्कर मार दी।

जोरदार टक्कर लगने से भुक्त भोगी और भुक्त भोगी के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए भुक्त भोगी के पिता को जिला अस्पताल से प्रयागराज के एस आर एन अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई भुक्त भोगी ने मंझनपुर थाने में दो पहिया वाहन चालक के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर मंझनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें चुनाव को लेकर शुरू हुई तैयारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौंपी की जिम्मेदारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News