पहले भी खरीदी थी विमलेश शुक्ला ने एक गाड़ी जिसमें सवा लाख रुपए का किया था बेमानी
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2023/12/VID-20231219-WA0003.mp4?_=1कौशाम्बी। पत्रकार विमलेश शुक्ला के साथ कई पत्रकारों ने दिया थाने में धरना। विमलेश शुक्ला का है आरोप की शाहनवाज स्कॉर्पियो गाड़ी नहीं कर रहा है ट्रांसफर। वही शाहनवाज ने विमलेश शुक्ला पर साढ़े पांच लाख पैसा नहीं देने का लगाया आरोप। शाहनवाज ने बताया कि विमलेश शुक्ला स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी है और 7 लाख रुपया दिए हैं। जिसमें 5 लाख 50 हजार। रुपया बकाया है और अपने पत्रकारिता के दम पर गाड़ी ट्रांसफर करवाना चाहते हैं और पैसा नहीं देना चाहते। उन्होंने पहले भी एक फर्जी मुकदमा लिख रखा है और एक और गाड़ी खरीदा था जिसमें सवा लाख रुपया नहीं दिया था। उसमे भी जबरन दबाव बनाकर गाड़ी ट्रांसफर करवा लिया था। शाहनवाज ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार। फिलहाल मामले में पुलिस कर रही है जांच।
इसे भी पढ़ें चोरों का रहा हौसला बुलंद 6 लाख नकद पर किया हाथ साफ