वन विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहे है, वन विभाग व स्थानीय पुलिस का हरियाली चौपट का करने का संकल्प साकार होता दिख रहा है।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मंझनपुर /सिराथू वन विभाग व स्थानीय पुलिस की मिली भगत से लगातार अवैध कटान से धरती के गुरुत्वीय संतुलन को नष्ट करने की हो रही साजिश कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहजादपुर चौकी व मूरतगंज तथा रसूलपुर बंधवा मै सक्रिय लकड़ी माफिया वन्य पुलिस की मिलीभगत से इन विभिन्न क्षेत्रों में भारी संख्या में प्रतिबंधित पेड़ों व नववृक्षों को ज्यादातर बिना जुर्माना बिना परमिशन काटकर वृक्षों को बड़ी तेजी से लकड़ी माफिया खत्म कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी फिलहाल ताजा मामला सिराथू के टेंगाई क्षेत्र शहजादपुर ककोढ़ा इत्यादि क्षेत्र में और चायल क्षेत्र के मूरतगंज व रसूलपुर बंधवा में देखने को मिला जिसमें सुबह होते होते मूरतगंज क्षेत्र का लकड़ी माफिया तथा चायल क्षेत्र कोखराज थाना के अंतर्गत रसूलपुर बंधवा में अज्ञात लकड़हारे द्वारा शीशम, सागवन व राष्ट्रीय अशोक के जैसे वृक्ष तथा ककोढ़ा व शहजादपुर के वन्य क्षेत्र में आम, शीशम, नीम इत्यादि हरे पेड़ की कटाई जोरों पर वन विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहे है इधर पेड़ काटने वाले माफिया सक्रिय हैं जो दिन दहाड़े हरे पेड़ काट रहे हैं इन पर वन विभाग कर्मचारी अधिकारी चुप्पी साधे मौन है देखना है उच्च अधिकारी इसको संज्ञान में लेकर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं।
इसे भी पढ़ें गाड़ी विक्रेता शाह नवाज ने लगाया विमलेश शुक्ला पर पैसा ना देने का आरोप