सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत प्रशिक्षण का आयोजन, आयुष्मान भारत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के बीआर सी सरसवां पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में आयुष्मान भारत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया देश के भावी कर्ण धारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य में निवेश न केवल देश की स्वास्थ्य स्थिति बेहतर करेगा, बल्कि सामाजिक आर्थिक विकास में मददगार साबित होगा इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत ब्लाक के समस्त प्रधानाध्यापक एव एक एक सहायक अध्यापको को प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण कर्ता डा0 मनोज कुमार चौरसिया द्वारा किशोरावस्था में प्रारम्भ विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं को विस्तार से बताया गया।
इसके साथ ही साथ डा0 मुर्तुजा द्वारा एच आई वी के बचाव के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गयी। डा सारिक द्वारा किशोरावस्था में किशोरो /किशोरियों में होने वाले विभिन्न परिवर्तनो जैसे मासिक धर्म /स्वपन्नदोष आदि विषय में विस्तृत चर्चा की गयी प्रशिक्षण दाता चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सरसवा अध्यक्ष नितिन यादव समावेशी, ए आर पी आशुतोष शुक्ला एवं ब्लाक महांत्री दीपक सिंह भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें सोलर लाइट लगाए जाने में करोड़ों की रकम खर्च फिर भी गांव अंधेरे में