कोनिया के लाल को राज्यपाल ने दिया प्रशस्ति पत्र
संवाददाता / जितेंद्र पाण्डेय
UP जनपद / भदोही
साल 2021/22 के शैक्षिक सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अभिषेक शुक्ला ने प्रथम श्रेणी में आचार्य की परीक्षा पास किया। जिसके लिए अभिषेक शुक्ला को राज्यपाल आनंदी बेन ने वाराणसी में स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर के सम्मानित किया।
डीघ ब्लॉक के तुलसीकला गांव के निवासी अभिषेक शुक्ला 23 वर्ष पुत्र राम अक्षैबर शुक्ला वकील ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय , वाराणसी उत्तर प्रदेश से आचार्य की डिग्री हासिल किया।
बता दें कि अभिषेक शुक्ला ने प्रारंभिक शिक्षा कोनिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, धनतुलसी से प्राप्त करने के उपरांत कक्षा 6 से 12 (मध्यमा ) तक कि शिक्षा श्री अन्नपूर्णा ऋषि गुरू कुल ब्रह्मचर्यआश्रम शिवपुर वाराणसी से प्राप्त की। तत्पश्चात उच्च शिक्षा के लिए वाराणसी के ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहां आचार्य की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लखनऊ में 1 सवाई माधो सिंह रजत पदक के साथ 8 सुवर्ण पदकम और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर के अभिषेक शुक्ला को सम्मानित किया ।
बता दें कि अभिषेक शुक्ला के दादा महामहोपाध्याय पण्डित रामयत्न शुक्ला काशी विद्वत परिषद् के अध्यक्ष भी रहे थे और पद्मश्री पुरस्कार से राष्ट्रपति के हाथों सम्मानीत हुऐ थे। संस्कृत व्याकरण के लिए पुरे भारत में सबसे ज्यादा पुरस्कार पण्डित रामयत्न शुक्ला के ही नाम दर्ज हैं। भारत ही नहीं विदेश में भी उन्होंने ने पांडित्य का लोहा मनवाया था।
अब पण्डित रामयत्न शुक्ला के नाती अभीषेक शुक्ला ने भी संस्कृत और संस्कृति के लिऐ अपना नाम उत्तर प्रदेश भर में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के जरिए बनाया है।
अभिषेक शुक्ला को राज्यपाल से मिले पुरस्कार के लिए उनके पिता ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि अभिषेक शुरुआत की शिक्षा से ही विलक्षण प्रतिभा को लेकर आज इस मुकाम पर पहुंचा है मैं और पूरा परिवार, कोनिया ही नहीं जिला भदोही इसके लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा है।गांव के राम लीला मैदान में जुटे श्रीकान्त , छोटेलाल , बबलेश पांडेय, डा रामाश्रय,भोलानाथ, राम लौटन, सन्तोष, आशीष, दिनेश,विधायक , लाल चन्द, बहेल्ला,ओम, सुद्धु, गणेश पांडेय, राकेश दिल्ली, डा उदय नारायण , रामसेवक, डा शुभम, दीपक कुमार सुन्दर,रविंदर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों और पण्डितजनों ने शुभकामनाएं दी और मिष्ठान्न वितरण किया गया।
ये भी पढ़ें गौशाला में पहुची पुलिस देखी व्यवस्था